Saturday, December 21, 2024
HomeHimachal Employees Pensioners Newsसीएम जयराम बोले-फिलहाल OPS की बहाली संभव नहीं, कांग्रेस कर रही गुमराह

सीएम जयराम बोले-फिलहाल OPS की बहाली संभव नहीं, कांग्रेस कर रही गुमराह

CM Jairam said – restoration of OPS is not possible at present

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रविवार थुनाग में सराज के अधिकारियों एवं कर्मचारियों (सराज सर्व अधिकारी एवं कर्मचारी वर्ग) के अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि इस दौर में कर्मचारियों के लिए पुरानी पैंशन की बहाली असंभव है।
Chief Minister Jai Ram Thakur while addressing the felicitation function of the officers and employees of Saraj (Saraj Sarva Adhikari and Karamchari Varg) in Thunag said that it is impossible to restore old pension for the employees in this era.

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

कांग्रेस सत्ता को हथियाने के लिए कर्मचारियों को गुमराह कर रही है कि वह सत्ता संभालते ही 10 दिन के अंदर ओपीएस बहाल करेगी।
Congress is misleading the employees to grab power that it will restore OPS within 10 days as soon as it takes power.

कांग्रेस शासित राज्यों में 10 महीने पूर्व हुई घोषणाएं अभी भी घोषणा तक सीमित रह गई हैं, कर्मचारियों को उन राज्यों में सुविधा नहीं मिल पाई है।

हिमाचल में बेरोजगारी का आलम, एक पद के लिए 4200 उम्मीदवारों ने दी परीक्षा

आपको बता दे की रविवार को मुख्यमंत्री ने सराज में आयोजित अधिकारी और कर्मचारी सम्मेलन में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पुरानी पैंशन बहाली का मुद्दा केंद्र सरकार के ध्यान में लाया गया है, इसलिए केंद्र सरकार की सहायता से ही इसको भविष्य में सुलझाया जा सकता है।
Let us tell you that on Sunday, while addressing the people present in the officers and employees conference organized in Seraj, the Chief Minister said that the issue of restoration of old pension has been brought to the notice of the Central Government, so it can be resolved in future only with the help of the Central Government. could.

Pre Nursery Teacher recruitment (NTT) Himachal

जयराम ठाकुर ने कहा की इसके साथ अन्य कर्मचारियों की समस्याओं को भी प्राथमिकता से सुलझाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के दौरान जब भी देश में ओपीएस लागू होगी तो निश्चित रूप से हिमाचल में भी इसे लागू कर दिया जाएगा।
Jai Ram Thakur said that along with this, efforts would be made to solve the problems of other employees on priority. He said that whenever OPS is implemented in the country during the tenure of Prime Minister Narendra Modi, it will definitely be implemented in Himachal also.

Big news for the students of Himachal Schools and Colleges CLICK HERE )

इसके अलावा हिमाचल प्रदेश सरकार कम्प्यूटर शिक्षकों तथा आऊटसोर्स कर्मचारियों के मुद्दों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर रही है।
Apart from this, the Himachal Pradesh government is sympathetically considering the issues of computer teachers and outsourced employees.

अब जयराम सरकार को देखना है : भरत शर्मा

एनपीएस महासंघ के प्रदेश महासचिव भरत शर्मा ने कहा कि पुरानी पैंशन एकमात्र मुद्दा है, ऐसे में अब सरकार को फैसला लेना है। उन्होंने कहा कि चुनावी वायदे कुछ दलों ने किए हैं, ऐसे में अब सरकार को देखना है।

Himachal स्कूल-कालेजों के छात्रों को मिलेंगे स्मार्टफोन
State General Secretary of NPS Federation Bharat Sharma said that the old pension is the only issue, so now the government has to take a decision. He said that election promises have been made by some parties, so now the government has to see.

इससे बड़ा जुमला नहीं : कांग्रेस

उधर, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि भाजपा ने हमेशा कर्मचारियों के साथ भेदभाव किया है। उन्होंने कहा कि जो सरकार 5 साल में कर्मचारियों की सुनवाई नहीं कर पाई, वह अब कमर्चारी हितों की बात करे तो इससे बड़ा मजाक या फिर जुमला और क्या हो सकता है।

हिमाचल प्रदेश में इस बार बच्‍चों को लैपटॉप की जगह मिलेंगे स्‍मार्ट फोन
On the other hand, Leader of Opposition Mukesh Agnihotri said that the BJP has always discriminated against the employees. He said that the government, which could not listen to the employees in 5 years, now talks about the interests of the employees, then what can be a bigger joke or a jumla than this.

आम आदमी पार्टी दे चुकी है OPS पर गारंटी ( Aam Aadmi Party has given guarantee on OPS )

Himachal 4200 candidates for one post JOA (IT)

आपको बता दे की आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने कहा कि आप पहले ही ओपीएस बहाली की गारंटी दे चुकी है, ऐसे में आप के दबाव में हिमाचल के मुख्यमंत्री भी अब आधे-अधूरे सब्जबाग दिखाने में जुट गए हैं।
State President of Aam Aadmi Party Surjit Thakur said that AAP has already given the guarantee of restoration of OPS in Himachal, in such a situation, under the pressure of AAP, the Chief Minister of Himachal has also started showing half-baked vegetables.

RELATED ARTICLES

Most Popular