Wednesday, January 8, 2025
HomeHimachal Employees Pensioners News10 महीने में नहीं दिया तो 10 दिनों में क्या देंगे OPS...

10 महीने में नहीं दिया तो 10 दिनों में क्या देंगे OPS : CM जयराम ठाकुर

CM Jairam Thakur said, OPS in Himachal

हिमाचल प्रदेश में चुनावों के दौरान कुछ दल दस दिनों के अंदर कर्मचारियों को पुरानी पेंशन देने की बात कह रहे हैं लेकिन जिन राज्यों में विरोधियों की सरकारों को बने हुए 10 महीने से ज्यादा का समय हो गया वहां कर्मचारियों को पुरानी पेंशन अभी तक नहीं मिली।
During the elections in Himachal Pradesh, some parties are talking of giving old pension to the employees within ten days, but in the states where it has been more than 10 months since the governments of the opponents, the employees have not got the old pension yet.

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

इससे यह साफ होता है कि कांग्रेस केवल हिमाचल प्रदेश के कर्मचारियों को गुमराह करने में लगी हुई है। It is clear from this that Congress is only engaged in misleading the employees of Himachal Pradesh.

कुछ ही दिनों में खंडहर बनने लगा 14 करोड़ से बना ठियोग अस्पताल

यह तंज हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने रविवार को मंडी जिला के सराज विधानसभा क्षेत्र के थुनाग में सराज सर्व अधिकारी एवं कर्मचारी वर्ग के सम्मेलन को संबोधित करते हुए विपक्ष पर कसा। Himachal Pradesh Chief Minister Jai Ram Thakur took a jibe at the opposition while addressing a convention of all officers and employees at Thunag in Saraj assembly constituency of Mandi district on Sunday.

बड़ा हादसा : बस से भिड़ी कार, 5 युवकों की मौत

वहीं इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने अपने गृह विधानसभा क्षेत्र में 75 विकास परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास भी किए।

थुनाग में आयोजित कर्मचारियों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीएम ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए बताया कि जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकारें हैं वहां पर कर्मचारियों को पुरानी पेंशन तो क्या सैलरी भी समय पर नहीं मिल पा रही है।

While addressing the employees’ conference organized in Thunag, the CM took a dig at the opposition and told that in the states where there are Congress governments, the employees are not getting old pension or even salary on time.

हिमाचल स्कूल-कालेजों के छात्रों के लिए राहत भरी खबर

वहां पर सरकारें पुरानी पेंशन को लेकर मात्र औपचारिक्ताओं के दौर तक ही सिमट कर रही गई है। उन्होंने कहा कि विरोधी दल केवल प्रदेश के कर्मचारियों को पुरानी पेंशन के नाम पर गुमराह करने में लगे हैं।

उन्होंने कर्मचारियों से इन दलों के बहकावे में न आने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि कुछ राज्यों में सरकार बनने के बाद विरोधी पेंशन का शोर मचा रहे हैं लेकिन यह केंद्र सरकार की मदद के बिना संभव नहीं है।

हिमाचल में खुला नौकरियों का पिटारा 693 पदों पर भर्ती

आपको बात दें कि हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर मंडी जिला में अपने गृह विधानसभा क्षेत्र सराज के दो दिवसीय दौरे पर हैं जिसके पहले दिन उन्होंने थुनाग में करोड़ों की योजनओं के उद्धाटन व शिलान्यास किए। Let us tell you that Himachal Pradesh CM Jai Ram Thakur is on a two-day visit to his home assembly constituency, Saraj in Mandi district, on the first day of which he inaugurated and laid the foundation stones of schemes worth crores in Thunag.

Pre Nursery Teacher recruitment (NTT) Himachal

सीएम जयराम ठाकुर सोमवार को भी सराज के बालीचौकी में उद्धाटन व शिलान्यास के काय्रक्रम हैं। CM Jai Ram Thakur is also scheduled to inaugurate and lay the foundation stone at Balichowki in Saraj on Monday.

RELATED ARTICLES

Most Popular