Thursday, January 9, 2025
HomeHimachal Newsट्रेन की चपेट में आने से कॉलेज के छात्र की मौत

ट्रेन की चपेट में आने से कॉलेज के छात्र की मौत

An 18-year-old student studying in Himachal Pradesh's Government College Una died on Monday after being hit by a train near Malahat. On receiving the information, the Railway Police has started investigation by taking possession of the dead body. The body has been sent to Una mortuary for post-mortem. Akshay Rana, a BSc first year student of Una College, came under the grip of a train coming to Una on the Malahat railway track adjoining the district headquarters at around 12 noon on Monday.

हिमाचल प्रदेश के राजकीय महाविद्यालय ऊना में पढ़ रहे एक 18 वर्षीय छात्र की सोमवार को मलाहत के पास रेल की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

शव को पोस्टमार्टम के लिए शव गृह ऊना भेज दिया है। जिला मुख्यालय के साथ लगते मलाहत रेलवे ट्रैक पर सोमवार दोपहर करीब 12 बजे ऊना आ रही एक ट्रेन की चपेट में ऊना कालेज के बीएससी प्रथम वर्ष का छात्र अक्षय राणा आ गया।

इससे पहले की अक्षय बचाव में कुछ कर पाता वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिस पर उसे क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया गया। जहां पर उसे चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों के अनुसार अक्षय घर से सुबह ऊना कालेज में पढ़ाई के लिए निकला था।

घटना की सूचना मिलने से अक्षय के घर में माहौल मातम में बदल गया। बताया जा रहा है कि सोमवार को ऊना कॉलेज में दो गुटों की बीच लड़ाई हो गई।

कॉलेज में माहौल खराब होने के बाद प्रशासन ने कॉलेज बंद कर दिया और सभी छात्र कॉलेज से बाहर निकल गए। इसी बीच अक्षय राणा अपने दोस्तों के साथ हॉस्टल के रास्ते होते हुए रेलवे ट्रैक पर पहुंच गए।

जहां से पैदल ही ऊना स्टेशन की ओर जाने लगे। इसी दौरान मलाहत के समीप पीछे से आ रही ट्रेन की चपेट में वह आ गया।

मृतक छात्र की पहचान अक्षय राणा पुत्र जगमान सिंह निवासी हंडोला तहसील बंगाणा जिला ऊना के रूप में हुई है। इस संबंध में  रेलवे पुलिस चौकी इंचार्ज सुरेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में जांच जारी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular