Wednesday, January 8, 2025
HomeHimachal Newsहिमाचल कॉलेज छात्रा ने जहर खाकर की Suicide

हिमाचल कॉलेज छात्रा ने जहर खाकर की Suicide

Himachal College student commits suicide in Rohru Shimla

Shimla Rohru News : Breaking News आपको बता दे की Rohru subdivision में एक college student द्वारा suicide किए जाने का मामला सामने आया है। किराये के कमरे में रह रही छात्रा ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

पुलिस सूत्रों की माने तो student ने mental stress की वजह से यह कदम उठाया है। बहरहाल घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मृतक छात्रा की पहचान नितिका निवासी पुजारली के तौर पर हुई है।

यह भी पढ़े : हद है : किराए का बकाया क्या मांगा तो कंडक्टर ने तो थप्पड़ ही जड़ दिया : Video Viral

आपको बता दे की पुलिस के अनुसार student Saraswati Nagar College Savda में second year में studies है और किराए के कमरे में अकेली रह रही थी। मानसिक परेशानी के चलते उसने बाजार से चूहों को मारने की दवाई का पैकेट खरीदा और इसका सेवन कर लिया। युवती की तबियत बिगड़ने पर उसे उन्हें Civil Hospital Rohru लाया गया था, लेकिन शुक्रवार को उसने दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़े : हिमाचल Police के कांस्टेबल का निधन, 4th IRBn जंगल बेरी में थे तैनात

बता दे की DSP Rohru Chaman Lal ने बताया प्राथमिक जांच में सामने आया है कि मानसिक परेशानी की वजह से युवती ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर जान दी है। इसे लेकर जांच की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular