Thursday, December 19, 2024
HomeHimachal NewsKangra News : HRTC बस और बाइक की टक्कर में 18 साल...

Kangra News : HRTC बस और बाइक की टक्कर में 18 साल के युवक की मौत

कांगड़ा जिले में पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग (Pathankot-Mandi National Highway) के 61 मील पर गुरुवार को एचआरटीसी बस (HRTC bus) और बाइक की टक्कर में एक बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक की पहचान आदर्श सोनी (18) पुत्र देवराज सोनी निवासी गांव पधेड़, बल्लाह डाकघर, पालमपुर (Palampur Kangra) तहसील व जिला कांगड़ा के रूप में हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पठानकोट से मनाली जा रही एक एचआरटीसी बस ने राष्ट्रीय राजमार्ग 154 के लगभग 61 मील पर ट्रक को ओवरटेक किया। पालमपुर से एक मोटरसाइकिल यात्री बस से टकरा गया, नीचे गिर गया और घायल हो गया। उन्हें टांडा के राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

ट्रक चालक ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि जब वह 61 मील पर पहुंचा तो पीछे से आ रही एक एचआरटीसी बस चालक ने ट्रक को ओवरटेक किया और पालमपुर की ओर से आ रहे एक बाइक सवार से टक्कर हो गई। परिणामस्वरूप, वह सड़क पर गिर गया और उसके सिर में चोट लग गई।

ट्रक चालक के बयान के आधार पर पुलिस ने बस चालक को गिरफ्तार कर लिया और बस और मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया. इसकी पुष्टि DSP Kangra Ankit Sharma ने की है। उन्होंने कहा: पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया और जांच शुरू कर दी.

RELATED ARTICLES

Most Popular