Monday, January 13, 2025
HomeHimachal Newsकांग्रेस नेता चिट्टे संग गिरफ्तार; थाने में पहले से चल रहे हैं...

कांग्रेस नेता चिट्टे संग गिरफ्तार; थाने में पहले से चल रहे हैं नशे से जुड़े केस

हिमाचल प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमें नारकोटिक्स टीम नूरपुर द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर समलाना में दो युवकों से 10 ग्राम चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की है। जानकारी अनुसार कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं बीडीसी हरसर-पनालथ विवेक जंडोरिया हरसर व सुभाष चंद्र निवासी कैहरियां अपनी कार से आ रहे थे।

यह भी पढ़े : HRTC बस और बुलेट के बीच भयंकर एक्सीडेंट

आपको यह भी बता दें कि इसी बीच पुलिस टीम ने समलाना में कार को रोका, जिसकी तलाशी पर 10 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।

यह भी पढ़े :  भयानक हादसा ट्रक से टकराई बाइक : चालक गंभीर रूप से घायल

विवेक जंडोरिया व सुभाष चंद्र पर पहले से ही चिट्टे के केस Jawali police station में चल रहे हैं। SP Nurpur Ashok Ratna ने कहा कि समलाना में दो युवकों से 10 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है तथा पुलिस ने केस दर्ज कर कार को जब्त कर लिया है। साथ ही युवकों को भी अरेस्ट किया गया है।

हिमाचल की ताजा अपडेट के लिए Join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

RELATED ARTICLES

Most Popular