Saturday, November 23, 2024
HomeHimachal Newsगलतफहमी में न रहें जयराम ठाकुर, हारते देखे हैं कई सीएम :...

गलतफहमी में न रहें जयराम ठाकुर, हारते देखे हैं कई सीएम : कौल सिंह ठाकुर

Congress leader Kaul Singh and Jai Ram Thakur

पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता कौल सिंह ने कहा कि जयराम ठाकुर गलतफहमी में न रहें, कई सीएम चुनाव हारते देखे हैं। कौल सिंह रविवार को सामुदायिक भवन पधर के खेल मैदान में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
Former minister and senior Congress leader Kaul Singh said that Jai Ram Thakur should not be under misunderstanding, he has seen many CM losing elections. Kaul Singh was addressing a public meeting at the sports ground of the community building Padhar on Sunday.

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

उन्होंने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार की दलदल में डूबी है। कहा कि महंगाई और बेरोजगारी से आम लोगों सहित युवा वर्ग भी हताश है। हिमाचल प्रदेश कर्ज के बोझ में दबा है। बावजूद इसके जयराम सरकार ने फिजूलखर्ची की सारी हदें पार कर दी हैं।

करोड़ों रुपये विज्ञापनों पर खर्चे जा रहे हैं। बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगाकर सरकारी धन की बरबादी की जा रही है। जल जीवन मिशन के तहत सबसे बड़ा घोटाला सरकार के इस कार्यकाल में हुआ है।

10 महीने में नहीं दिया तो 10 दिनों में क्या देंगे OPS : CM जयराम ठाकुर

Crores of rupees are being spent on advertisements. Government money is being wasted by putting up huge hoardings. The biggest scam under the Jal Jeevan Mission has happened during this tenure of the government.

कुछ ही दिनों में खंडहर बनने लगा 14 करोड़ से बना ठियोग अस्पताल

कांग्रेस सरकार सत्ता में आते ही इसकी जांच करवाएगी। भाजपा सरकार के पांच साल के कार्यकाल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी बढ़ी है। प्रदेश में वर्तमान में डेढ़ लाख से अधिक पद विभिन्न विभागों में रिक्त हैं। The Congress government will get it investigated as soon as it comes to power. Unemployment has increased the most during the five years of the BJP government. At present, more than 1.5 lakh posts are vacant in various departments in the state.

बड़ा हादसा : बस से भिड़ी कार, 5 युवकों की मौत

डीए और अन्य भत्ते देना तो दूर, कर्मचारियों को वेतन के लाले पड़े हैं। चुनावों के समय में लोगों को गुमराह करने के लिए झूठी घोषणाएं सरकार कर रही है। कौल सिंह ने कहा कि वीरभद्र सिंह के बाद वह प्रदेश में कांग्रेस के सबसे वरिष्ठ नेता हैं।
Far from giving DA and other allowances, the employees have to pay salaries. The government is making false announcements to mislead the people at the time of elections. Kaul Singh said that after Virbhadra Singh, he is the senior most leader of Congress in the state.

Pre Nursery Teacher recruitment (NTT) Himachal

पार्टी के सभी पदों पर विराजमान अन्य नेताओं का मान-सम्मान करते हैं। पार्टी पूरी तरह एकजुट है। कहा कि द्रंग की जनता ने उन्हें आठ बार विधायक चुनकर विधानसभा में भेजा है।

हिमाचल प्रदेश सरकार की उल्टी गिनती शुरू: प्रतिभा ( Himachal Pradesh government’s countdown begins: Pratibha )

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। विधानसभा चुनाव करीब आते ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हर रोज करोड़ों की घोषणाएं कर रहे हैं।
Himachal Pradesh Congress President MP Pratibha Singh said that the countdown of the BJP government has started. As the assembly elections approach, Chief Minister Jai Ram Thakur is making announcements of crores everyday.

हिमाचल में खुला नौकरियों का पिटारा 693 पदों पर भर्ती

कहा कि एक तरफ सरकार अपने दैनिक खर्चे चलाने के लिए ऋण ले रही है, दूसरी ओर मुख्यमंत्री बिना बजट के घोषणाएं कर रहे हैं। प्रदेश 70 हजार करोड़ के कर्ज में डूबा हुआ है। मुख्यमंत्री सरकारी तंत्र और धन का दुरुपयोग कर चुनावी रैलियों में मस्त हैं।

प्रदेशाध्यक्ष ने जारी बयान में हैरानी जताई कि मुख्यमंत्री आए दिन मंत्रिमंडल की बैठकों में बिना बजट प्रावधान बड़े-बड़े फैसले ले रहे हैं। प्रदेश पर कर्ज का बोझ बढ़ता जा रहा है।

बढ़ते कर्ज में राहत के लिए एक भी पैसे की मदद नहीं मिल रही है। उन्होंने शंका जताई है कि उन्हें लगता है कि मुख्यमंत्री यह सब घोषणाएं एक रुपये के टोकन मनी में कर रहे हैं। मुख्यमंत्री प्रदेश के लोगों को गुमराह नहीं कर सकते।

RELATED ARTICLES

Most Popular