Friday, January 10, 2025
HomeHimachal Newsराजीव शुक्ला बोले - सत्ता में आने पर 5 लाख नौकरियां देगी...

राजीव शुक्ला बोले – सत्ता में आने पर 5 लाख नौकरियां देगी कांग्रेस

पांच लाख नौकरियां देगी कांग्रेस हिमाचल में

आपको बता दें कि कांग्रेस ने सत्ता में आने पर बेरोजगारों को रोजगार की गारंटी देने की घोषणा की है। विधानसभा चुनाव में हिमाचल में सत्ता में आने पर कांग्रेस हिमाचल के बेरोजगारों को पांच लाख नौकरियां और 15 लाख युवाओं को स्वरोजगार के लिए बिना ब्याज के धन उपलब्ध कराएगी।

बुधवार को नगरोटा बगवां में पूर्व मंत्री दिवंगत जीएस बाली (former minister late GS Bali in Nagrota Bagwan) के जन्मदिवस पर बाल मेले (Children Fair in Nagrota Bagwan) में बेरोजगार संघर्ष यात्रा का शुभारंभ किया गया। इसका शुभारंभ करने से पूर्व प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला (state in-charge Rajiv Shukla) ने कांग्रेस के 6 सूत्रीय ‘बचन पत्र’ में यह घोषणा की। वादा किया गया कि हिमाचल में पांच लाख नौकरियां दी जाएंगी। सवा लाख नौकरियां पक्की और शेष रोजगार अप्रत्यक्ष रूप से दिया जाएगा।

पहली घोषणा के तौर पर सत्ता में आने पर सर्वप्रथम 560 करोड़ रुपये का युवा स्टार्ट अप फंड बनाया जाएगा। युवाओं को जीरो प्रतिशत ब्याज पर स्वरोजगार के लिए लोन दिया जाएगा। दूसरी घोषणा के रूप में वायदा किया गया कि मनरेगा शहरी रोजगार गारंटी अधिनियन से शहरों का विकास होगा। तीसरी घोषणा के रूप में वायदा किया गया कि पुलिस, पर्यटन और शिक्षा विभाग में कांग्रेस एक लाख भर्तियां करेगी।

चौथी घोषणा में गया कि नर्सिंग सफाई और वन विभाग में 25 हजार भर्तियां की जाएंगी। पांचवीं घोषणा में कहा गया कि पेपर लीक करने वाले को 10 वर्ष की सजा का प्रावधान होगा। बिना सौदे या सिफारिश के ही नौकरियां दी जाएंगी। छठी घोषणा में कहा गया कि होम स्टे, होटल, एडवेंचर स्पोर्ट्स और बागवानी क्षेत्र में विशेष पैकेज दिया जाएगा।

शुक्ला ने कहा कि ओल्ड पेंशन स्कीम को वापस लेने का वायदा कांग्रेस पहले ही कर चुकी है। शुक्ला ने प्रदेश भर में बेरोजगार संघर्ष यात्रा को बुधवार से चालू करने की विधिवत घोषणा की और रघुवीर सिंह बाली को इसकी मशाल सौंपी। शुक्ला ने कहा कि बेरोजगार संघर्ष यात्रा के दौरान युवाओं से फार्म भरवाए जाएंगे। भाजपा ने केंद्र में सत्ता में आने पर दो करोड़ रोजगार देने का वायदा किया था, लेकिन कुछ नहीं हुआ।

अग्निहोत्री, सुक्खू पहुंचे, प्रतिभा और विक्रमादित्य नहीं आए (Agnihotri, Sukhu arrived, Pratibha and Vikramaditya did not)

बेरोजगार संघर्ष यात्रा के कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय सचिव रघुवीर सिंह बाली ने सभी नेताओं को सम्मानित किया। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा, प्रदेश सह प्रभारी संजय दत्त, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, कांग्रेस कैंपेन कमेटी के अध्यक्ष सुखविंद्र सुक्खू, पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा, पूर्व राज्यसभा सांसद विप्लव ठाकुर, यूथ कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अलावरू, राष्ट्रीय सचिव तेजेंद्र बिट्टू, कांग्रेस नेता हर्ष महाजन, पूर्व सांसद चौधरी चंद्र कुमार, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय महाजन, पूर्व विधायक राजेश धर्माणी, कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र राणा, पवन काजल, पूर्व विधायक संजय रत्न, यादविंद्र गोमा, कुलदीप पठानिया, विधायक आशीष बुटेल, पूर्व विधायक जगजीवन पाल, किशोरी लाल सहित जगदीश सिपहिया, यदुपति ठाकुर, निगम भंडारी तथा अन्य नेता उपस्थित रहे। हालांकि, बेरोजगार संघर्ष यात्रा के दूसरे सिपाही विक्रमादित्य और पार्टी प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह खराब मौसम के चलते कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाए।

National Secretary Raghuveer Singh Bali honored all the leaders during the program of Unemployment Sangharsh Yatra. Congress National Spokesperson Alka Lamba, State Co-in-Charge Sanjay Dutt, Leader of Opposition Mukesh Agnihotri, Congress Campaign Committee President Sukhwinder Sukhu, Former Minister Sudhir Sharma, Former Rajya Sabha MP Viplav Thakur, Youth Congress In-charge Krishna Alavaru, National Secretary Tejendra Bittu, Congress leader Harsh Mahajan, Former MP Chaudhary Chandra Kumar, District Congress President Ajay Mahajan, Former MLA Rajesh Dharmani, Congress Working President Rajendra Rana, Pawan Kajal, Former MLA Sanjay Ratna, Yadavindra Goma, Kuldeep Pathania, MLA Ashish Butail, Former MLA Jagjivan Pal, Kishori Lal, Jagdish Siphiya, Yadupati Thakur, Nigam Bhandari and other leaders were present. However, Vikramaditya, the second constable of the unemployed Sangharsh Yatra, and the party’s state president Pratibha Singh could not reach the event due to bad weather.

भाजपा डूबता जहाज, छलांगें लगा रहे लोग: मुकेश (BJP sinking ship, people taking jumps: Mukesh)

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) ने कहा कि भाजपा का जहाज डूब रहा है। इसमें सवार लोग छलांगें लगा रहे हैं। कांग्रेस की गाड़ी चल पड़ी है। जिसने भी इसमें चलना है, सवार हो जाए। नगरोटा बगवां में दिवंगत जीएस बाली के जन्मदिवस पर बाल मेले में उन्होंने कहा कि भाजपा के खेमे में भगदड़ मची हुई है। तीन माह बाद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा को मौजूदा भाजपा सरकार ने पीछे धकेल के रखा है। आगामी चुनाव में कांगड़ा जिले में कांग्रेस सभी सीटों पर विजय हासिल करेगी।

उन्होंने दावा किया कि आगामी चुनाव में भाजपा दो अंकों का आंकड़ा नहीं छू पाएगी। मुकेश ने कहा कि इस सरकार के कार्यकाल में युवाओं के साथ खिलवाड़ हुआ है। हर परीक्षा का पर्चा लीक हुआ। पुलिस भर्ती का पर्चा छह से आठ लाख में बिका। इस सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है।

RELATED ARTICLES

Most Popular