Thursday, November 21, 2024
HomeHimachal Newsहिमाचल में बढ़ रहे कोरोना के मामले, स्कूलों में बच्चों को मास्क...

हिमाचल में बढ़ रहे कोरोना के मामले, स्कूलों में बच्चों को मास्क पहनने के निर्देश

At the same time, in government schools Shimla Himachal, if any child is ill, he has also been asked not to come to school. In view of the increasing cases of corona every day, children in private schools of Shimla are being seated 1-1 in the classrooms where they were earlier seated 2-2. Apart from this, schools have also been asked not to share their tiffin, water bottle and other items with each other.

Corona cases increasing in Himachal schools

शिमला (Shimla): हिमाचल की राजधानी शिमला (Himachal capital Shimla) में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्कूल प्रशासन ने बच्चों को मास्क पहनने व सैनिटाइजर साथ लाने के निर्देश दिए हैं। शिमला के अधिकतर निजी स्कूलों (private schools in Shimla) में बच्चों को खांसी-जुकाम होने पर स्कूल न आने की भी हिदायत दी गई।

वहीं सरकारी स्कूलों (government schools Shimla Himachal ) में भी यदि कोई बच्चा बीमार है तो उसे भी स्कूल न आने को कहा गया है। कोरोना के हर रोज बढ़ रहे मामलों को देखते हुए शिमला के निजी स्कूलों (private schools of Shimla) में बच्चों को कक्षा के कमरों में जहां पहले 2-2 बिठाए जाते थे वहां अब 1-1 करके बिठाया जा रहा है। इसके अलावा स्कूलों में अपना टिफिन, पानी की बोतल व अन्य सामान को एक-दूसरे के साथ शेयर न करने को भी कहा गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular