Friday, November 22, 2024
HomeHimachal Newsहिमाचल में बढ़ने लगा कोरोना, एक ही दिन में 356 नए कोरोना...

हिमाचल में बढ़ने लगा कोरोना, एक ही दिन में 356 नए कोरोना मरीज

Let us tell you the big news that Corona has started spreading again in Himachal Pradesh. On Tuesday, the report of corona test of 356 people in Himachal Pradesh has come positive. With this, the number of corona active patients in Himachal Pradesh has gone up to 1,350. The Himachal Pradesh government has issued an alert due to the increasing number of corona cases.

बड़ी खबर आपको बता दें हिमाचल प्रदेश में कोरोना फिर से पांव पसारने लग पड़ा है। मंगलवार को हिमाचल प्रदेश में 356 लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश में कोरोना सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 1,350 हो गया है। लगातार कोरोना के मामले बढ़ने से हिमाचल प्रदेश सरकार ने अलर्ट जारी किया है।

लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने के साथ-साथ जिन लोगों ने बूस्टर डोज नहीं लगाई है, उन्हें अस्पताल में वैक्सीन लगाने को कहा गया है। अस्पतालों में 32 मरीज उपचाराधीन हो गए हैं। ये सभी डॉक्टरों की निगरानी में हैं।

हिमाचल सरकार ने मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को फील्ड में टीमें भेजने को कहा है। आशा वर्कर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं (ASHA workers, Anganwadi workers) को भी लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करने को कहा है। स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि हिमाचल प्रदेश में सैंपलिंग बढ़ा दी गई है। प्रतिदिन 25 से तीन हजार के बीच लोगों के सैंपलों की जांच की जा रही है।

कांगड़ा जिले में 314, चंबा 265, शिमला 153, मंडी 134, हमीरपुर 105, कुल्लू 103, सोलन 77, सिरमौर 67, बिलासपुर 57, किन्नौर 25, ऊना में 32 और लाहौल स्पीति में 18 एक्टिव मरीज हैं। सोमवार को 208 लोगों ने कोरोना को मात दी।

There are 314 active patients in Kangra district, Chamba 265, Shimla 153, Mandi 134, Hamirpur 105, Kullu 103, Solan 77, Sirmaur 67, Bilaspur 57, Kinnaur 25, Una 32 and Lahaul Spiti 18. On Monday, 208 people defeated Corona.

RELATED ARTICLES

Most Popular