Friday, November 22, 2024
HomeHimachal Newsहिमाचल कुल्लू व ऊना में 2 की मौत 420 नए पॉजिटिव केस

हिमाचल कुल्लू व ऊना में 2 की मौत 420 नए पॉजिटिव केस

हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से दो लोगों की मौत हो गई है। इनमें कुल्लू में 81 वर्षीय महिला और ऊना में 100 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। हिमाचल में 420 नए मामले सामने आए। संक्रमितों में बिलासपुर के 32, चंबा के 13, हमीरपुर के 43, कांगड़ा के 151, किन्नौर के 5, कुल्लू के 19, लाहौल-स्पीति के 5, मंडी के 89, शिमला के 16, सिरमौर के 25, सोलन के 12 हैं और 10 ऊना से मरीज शामिल हैं।

वर्तमान में, कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 317,432 तक पहुंच गई है। अभी कोरोना वायरस से संक्रमित 1,863 लोगों का इलाज चल रहा है। वहीं, 31,342 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली। एक दिन में 317 मरीज ठीक हुए। राज्य में अब तक 5,159,823 लोगों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से 4,842,177 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अब तक 4,206 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़े : नशे की ओवरडोज से युवक की मौत डेढ़ साल पहले हुई शादी, 2 महीने की बेटी

स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के लिए अवकाश और तबादले पर रोक लग सकती है

हिमाचल में बढ़ती कोरोना महामारी के चलते स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की छुट्टी पर रोक लग सकती है. वहीं, मेडिकल और पैरामेडिकल स्टाफ के तबादले निलंबित किए जा सकते हैं। अधिकारियों और सरकार के बीच बातचीत जारी है।

यह भी पढ़े : दर्दनाक हादसे में सगे भाइयों की मौत, एक बैंक PO तो दूसरा डॉक्टर

प्रदेश कुछ दिनों से मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है, और मौतों की संख्या भी कम नहीं हुई है। ऐसे में जब राज्य भर के अस्पतालों में मॉक ड्रिल हो रही है, तो बहुत सतर्कता बरतनी है। इस प्रकोप को प्रबंधित करने में मदद के लिए अधिकारियों द्वारा अस्पतालों में ऑक्सीजन और वेंटिलेटर सहित दवाओं की समीक्षा की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular