Saturday, December 21, 2024
HomeHimachal Newsगोशाला गिरने से मलबे में दबी महिलाएं; एक महिला की मौत

गोशाला गिरने से मलबे में दबी महिलाएं; एक महिला की मौत

हिमाचल प्रदेश के नादौन (Nadaun in Himachal Pradesh) के साथ सटे ज्वालामुखी क्षेत्र की मझीन पंचायत में पशुशाला गिरने से मलबे के नीचे दब कर एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसकी सास और देवरानी गंभीर रूप घायल हो गई।

मृतका की पहचान 40 वर्षीय भागो देवी पत्नी विपिन कुमार के रूप में हुई है, जबकि उसकी देवरानी राधा कुमारी 30 वर्ष पत्नी सोनी कुमार तथा सास शकुंतला देवी 60 वर्ष पत्नी रिखी राम निवासी गांव चौकी दबकेड़ को गंभीर अवस्था में टांडा रैफर किया गया है।

राधा देवी को परिजन नादौन अस्पताल ले आए जबकि शकुंतला देवी को ज्वालामुखी अस्पताल (Jwalamukhi Hospital) में पहुंचाया गया। पता चला है कि सास सहित दोनों बहुएं रविवार शाम के समय पशुओं को चारा डालने के लिए पशुशाला में काम कर रही थीं इसी दौरान अचानक पशुशाला की छत लोहे के गार्डर सहित नीचे आ गिरी जिससे भागो देवी के मलबे के नीचे दब जाने से मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़े :   हिमाचल में बड़ा हादसा; स्विफ्ट कार गहरी खाई में जा गिरी, महिला व पुरुष…

जोर की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से राधा देवी को बाहर निकाला और नादौन अस्पताल (Nadaun hospital) ले आए जबकि शकुंतला देवी को ज्वालामुखी (Jwalamukhi) पहुंचाया। नादौन (Nadaun) में राधा देवी को प्राथमिक उपचार के बाद टांडा रैफर कर दिया ।

यह भी पढ़े :  हिमाचल के डाक विभाग में नौकरी में बड़ा फर्जीवाड़ा : तीन लोगों ने फर्जी सर्टिफिकेट से हासिल की नौकरी

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक संजय रतन (Local MLA Sanjay Ratan), एसडीएम ज्वालामुखी डा. संजीव शर्मा (SDM Jwalamukhi Dr. Sanjeev Sharma), तहसीलदार ज्वालामुखी मनोहर लाल शर्मा (Tehsildar Jwalamukhi Manohar Lal Sharma) मौके पर पहुंच गए। तहसीलदार मनोहर लाल शर्मा ने बताया कि मृतक महिला के परिजनों को 20 हजार तथा दोनों घायल महिलाओं को दस-दस हजार रुपए की फौरी राहत राशि दी गई है।

थाना प्रभारी ज्वालामुखी ओपी ठाकुर ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular