Sunday, November 24, 2024
HomeHimachal Newsसुरेश रैना के ममेरे भाई सहित 27 और 19 साल के 2...

सुरेश रैना के ममेरे भाई सहित 27 और 19 साल के 2 युवकों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

हिमाचल के कांगड़ा जिला के अंतर्गत आते गग्गल में हुई एक सड़क दुर्घटना में 2 युवकों की मौत हो गई। इनमें से एक युवक पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना का ममेरा भाई था, जिसकी पहचान सौरभ (27) पुत्र मांगों राम निवासी गग्गल के रूप में की गई है। वहीं दूसरे युवक की पहचान 19 वर्षीय शुभम पुत्र रुमेल सिंह निवासी गांव कुठमां के रूप में की गई है।

जानकारी के अनुसार सौरभ स्कूटी पर शुभम के साथ रात करीब साढ़े 11 बजे गग्गल से बनोई की ओर से जा रहा था। इस दौरान सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने स्कूटी को टक्कर मार दी।

वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। वहीं, आरोपी वाहन चालक टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हो गया।

गग्गल पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर आरोपी शेर सिंह निवासी वाहन को जिला मंडी से गिरफ्तार किया तथा उसके वाहन को भी कब्जे में लिया है। पुलिस थाना गग्गल के प्रभारी नारायण सिंह ने बताया कि मामले में आरोपी चालक व वाहन को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular