Sunday, October 27, 2024
HomeHimachal Newsनन्हें बच्चे पूरी रात बिलखते रहे, बारिश में सडक़ों पर बीता दिन,...

नन्हें बच्चे पूरी रात बिलखते रहे, बारिश में सडक़ों पर बीता दिन, राहत शिविरों में गुजरी रात

विधानसभा क्षेत्र जवाली काँगड़ा के अधीन कोटला पंचायत के लोगो ने मूसलाधार बारिश के चलते बुधवार को सडक़ किनारे खड़े होकर गुजारा तथा रात को भी कोटला के बाशिंदे प्रशासन द्वारा बनाए गए राहत शिविरों में ठहरे तथा वहां पर ही भोजन किया। कुछ लोग तो अपने रिश्तेदारों के घर चले गए थे, जो कि सुबह वापस अपने घर पहुंचे।


बाशिंदे बारिश में भी पल-पल दरकती पहाड़ी की तरफ देखते रहे तथा नन्हें बच्चे पूरी रात बिलखते रहे । रात को कोई भी कोटला का बाशिंदा अपने घर वापस नहीं गया। रास्तों-गलियों में कीचड़ भरा होने के कारण लोगों को अपने घरों तक पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पहले रास्तों व गलियों से मलबा को हटाया गया तथा वहां पर रुके हुए पानी को निकाला गया। मलबा हटाने में जेसीबी की भी मदद ली गई।

लोग घरों में पहुंचकर मकानों के साथ लगे मलबे व कमरों में घुसे मलबे को हटाने में जुट गए। पूरा दिन लोग मलबे को हटाते रहे तथा मलबे में दब चुके सामान को निकालते रहे। लोगो का सारा जरूरी सामान मलबे में दब गया और घर की सारी जरूरी चीज़े टूट गयी । लोग नुकसान को देखकर फूट-फूट कर रोए।

RELATED ARTICLES

Most Popular