Wednesday, January 8, 2025
HomeHimachal Newsघूमने निकला था व्यक्ति : नदी किनारे मिला शव

घूमने निकला था व्यक्ति : नदी किनारे मिला शव

हिमाचल के जिला मंडी बाजार (Himachal District Mandi) में घूमने के लिए घर से निकले बुजुर्ग का शव आज ब्यास नदी के किनारे से बरामद हुआ है। My Himachal News को मिली जानकारी के अनुसार सराज क्षेत्र (Seraj area) के बागाचनोगी का 81 वर्षीय तुलसू राम अपनी पोती के पास रहने के लिए पंडोह (pandoh) आया था।

बुजुर्ग घर से यह कहकर निकला कि वो बाजार घूमने के लिए जा रहा है। लेकिन जब देर रात को घर नहीं पहुंचा तो पोती और उसका परिवार परेशान हो गया।

यह भी पढ़े : Accident in Himachal : सड़क से नीचे लुढ़की ड्रिलिंग मशीन, एक की दर्दनाक मौत

आपको बता दे की सुबह परिवार ने पंडोह पुलिस चौकी में इस संदर्भ में शिकायत भी दर्ज करवा दी थी। दोपहर बाद पुलिस चौकी स्योग पंचायत के पूर्व प्रधान नरेंद्र पाल वैद्य ने सूचना दी कि नदी के किनारे एक शव पड़ा हुआ है। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायतकर्ता को भी शिनाख्त के लिए मौके पर बुलाया।

यह भी पढ़े : हिमाचल से Breaking News : HRTC बस पर गिरा पेड़

Pandoh Chowki in-charge Rajendra Kumar ने बताया कि परिजनों ने किसी पर भी कोई संदेह नहीं जताया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular