Saturday, December 21, 2024
HomeHimachal NewsKullu News : मर्डर या कुछ और, दशहरा उत्सव से लौट रहे...

Kullu News : मर्डर या कुछ और, दशहरा उत्सव से लौट रहे 28 वर्षीय युवक की रास्ते मिली लाश

हिमाचल के कुल्लू जिले की मंझली पंचायत (Manjhli Panchayat of Kullu district Himachal) के शौंडाधार नामक स्थान पर युवक का शव संदिग्ध हालत में मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए कुल्लू शवगृह (Kullu mortuary) भेज दिया।

आपको बता दे की जिस तरह से युवक का शव लहूलुहान और पीटे हुए अवस्था में मिलने से परिजनों को युवक की हत्या का शक जताया है.

पुलिस को दी जानकारी में परिजनों ने कहा है कि 28 वर्षीय हरीश चंद दशहरा उत्सव में गया था और मंगलवार को वह वापस घर की तरफ आ रहा था। उसी शौंडाधार में रुकने की सूचना थी और घटना भी वहीं पर हुई है।

DSP Kullu and police station incharge Bhuntar ने मौके पर जाकर जांच की। इस बीच, मंजरी मंझली के उपप्रधान मेहर चंद ने कहा, यह घटना कल रात की है और यह पंचायत में इस तरह की पहली घटना है।

RELATED ARTICLES

Most Popular