Saturday, December 21, 2024
HomeHimachal Newsअति दुखद : दुकान के में मिला अधेड़ का शव

अति दुखद : दुकान के में मिला अधेड़ का शव

थाना खुंडियां के तहत पुलिस ने लंघा में शराब की दुकान के ग्राऊंड फ्लोर के कमरे में एक अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद किया है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह शव लगभग हफ्ता भर पहले का है। हालांकि अभी तक इस शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। मामले की पुष्टि डी.एस.पी. ज्वालामुखी तिलक राज शांडिल ने की है। जानकारी के अनुसार पुलिस को घरना पंचायत प्रधान द्वारा सूचना दी गई कि लंघा में शराब की दुकान के ग्राऊंड फ्लोर के कमरे में एक पुरुष का शव पड़ा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी खुंडियां प्यार सिंह के नेतृत्व में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को लेकर आसपास के लोगों के बयान दर्ज किए। बताया जा रहा है कि ग्राऊंड फ्लोर के कमरे से उठ रही दुर्गंध के बाद स्थानीय दुकानदार ने इसकी सूचना प्रधान को दी। वहीं छानबीन के दौरान पुलिस ने पाया कि एक अज्ञात पुरुष का शव है, जिसकी उम्र 65-70 के बीच है और इसकी लंबाई लगभग 5 फुट 3 इंच है। जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है, साथ ही शव को सिविल अस्पताल देहरा में पहचान और पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए रखा गया है।

पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि उक्त व्यक्ति शराब की दुकान के नीचे ग्राऊंड फ्लोर में बने कमरे का ताला तोड़कर इसके अंदर घुसा है और बाद में उसने दरवाजे को अंदर से बंद कर उसके आगे पत्थर लगा दिए। पुलिस के अनुसार जब उन्होंने यहां छानबीन की तो कमरे का ताला टूटा हुआ पाया और जब इसे खोला गया तो ये अंदर से पत्थरों से बंद था, जिससे साफ जाहिर है कि व्यक्ति ने कमरे में प्रवेश करने के बाद इसके दरवाजे के आगे पत्थर लगा दिए थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular