Sunday, November 24, 2024
HomeHimachal NewsBig Breaking : कोरोना संक्रमण से मौत, अंतिम संस्कार करते समय शव...

Big Breaking : कोरोना संक्रमण से मौत, अंतिम संस्कार करते समय शव नदी में बहा

अंतिम संस्कार करते हुए यदि शव पानी में बह जाए तो क्या होगा। स्वाभाविक उस स्थान पर एकदम हलचल हो जाएगी। शव यदि कोरोना संक्रमित का हो तो आसपास के क्षेत्रों में हंगामा हो जाएगा। ऐसा ही कुछ नाहन में हुआ है। जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब के भेडेवाला के 83 वर्षीय एक व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। यमुना नदी के किनारे शव का अंतिम संस्कार करते समय नदी का जलस्तर बढ़ने से शव पानी के तेज बहाव से 100 मीटर तक बह गया। जिसके बाद नगर परिषद कर्मचारियों ने बड़ी मुश्किल से शव को पानी से बाहर निकाला।

शव के पानी में बह जाने से परिजन भड़क गये तथा हंगामा किया गया। सूचना मिलते ही तहसीलदार टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा माहौल को शांत करवाया। उधर पांवटा साहिब के तहसीलदार वेदप्रकाश अग्निहोत्री ने बताया की यमुना नदी का अचानक जलस्तर बड़ने से अंतिम संस्कार करते समय शव पानी में बह गया था। लेकिन शव को पानी से बाहर निकालकर फिर सुरक्षित स्थान पर अंतिम संस्कार किया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular