Tuesday, January 14, 2025
HomeHimachal Newsअति दुखद : शादी के एक सफ्ताह बाद ही दूल्हे की छीन...

अति दुखद : शादी के एक सफ्ताह बाद ही दूल्हे की छीन ली जिंदगी

चौपाल खदर सड़क पर पिकअप हादसे में हुई मौत | चौपाल खदर सड़क पर सोमवार सवा दो बजे के आसपास एक पिकअप गाड़ी नंबर HR 69D 2646 दुर्घटना ग्रस्त हो गई है* । पिकअप में हादसे के दौरान दो युवक स्वार थे,जिनमे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया ।

मृतक युवक की पहचान ‘अंकेश’ लथटा 25 पुत्र रोशन लाल गांव कैदी तहसील नेरूवा जिला शिमला के तौर पर की गई है,और हादसे पंकज शर्मा 23 पुत्र मंगतराम शर्मा गांव शठावल केदी तहसील नेरूवा जिला शिमला घायल हुआ है। बताया जा रहा है की हादसे में काल का ग्रास बने युवक की अभी हाल ही में कुछ रोज पहले शादी हुई थी। ये हादसा खादर गांव से नेरूवा की और सेब की खाली पेटी को वापस नेरूवा ले जाते समय खादर से 2 किलोमीटर दुर पेश आया ।

RELATED ARTICLES

Most Popular