मूसलाधार बारिश के कारण जिला सोलन में अब तक करीब 589.6 करोड़ का नुकसान हुआ है, जिसमें लोक निर्माण विभाग को अब तक करीब 132 करोड़ रुपए, जल शक्ति विभाग को करीब 130 करोड़ रुपए और बिजली बोर्ड को करीब 10.38 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। प्राकृतिक आपदा के कारण जिला सोलन में जनजीवन को बुरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है।
इसी प्रकार शिक्षा विभाग को भी अब तक लगभग 10 करोड , पशुपालन विभाग को करीब 1 करोड़ 67 लाख, स्वास्थ्य विभाग को करीब पांच करोड़, उद्योग विभाग को करीब 6 करोड़ 27 लाख रुपए, वन विभाग को करीब 8 करोड़, पुलिस विभाग को करीब 95 लाख और मत्स्य पालन विभाग को करीब 3 करोड़ का नुकसान हुआ है। डीआरडीए के तहत जिला के सभी ब्लॉकों को भी लगभग 68 करोड़ से अधिक नुकसान उठाना पड़ा है। मूसलाधार बारिश के कारण कई लोग अपनी जिंदगी गवा चुके हैं, जबकि 71 पशु भी इस बारिश में काल का ग्रास बने हैं।