Thursday, January 9, 2025
HomeHimachal Newsहिमाचल में डीजल महंगा : सरकार ने 3 रुपए प्रति लीटर वैट...

हिमाचल में डीजल महंगा : सरकार ने 3 रुपए प्रति लीटर वैट बढ़ाया

हिमाचल सरकार ने डीजल पर मूल्य वर्धित कर यानी वैट ( Himachal government increased the Value Added Tax (VAT) on diesel) को बढ़ा दिया है। प्रधान सचिव राज्य कर एवं आबकारी भरत खेड़ा की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार डीजल पर वर्तमान में जो वैल्यू ऐडेड टैक्स 9.96 फ़ीसदी या 7.40 रुपए प्रति लीटर था, उसे बढ़ाकर 13.9 फ़ीसदी या 10.40 रुपए प्रति लीटर, जो भी अधिकतम हो, कर दिया गया है।

डीजल की नई (Himachal diesel rates) दरें 14 जुलाई की आधी रात से लागू होंगी। इस तरह अपने संसाधनों में बढ़ोतरी के लिए फैसले ले रही कांग्रेस सरकार ने वैट में वृद्धि की शुरुआत डीजल से की है।

यह भी पढ़े : 13 साल की बच्ची खड्ड में बहने से मोत, पांव फिसलने से हादसा

यह बढ़ोतरी करीब 3 रुपए प्रति लीटर की दर से होगी। हालांकि डीजल के रेट में होने वाली इस बढ़ोतरी से ढुलाई दरें बढ़ेंगी और खाद्य वस्तुओं पर भी महंगाई का असर पड़ेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular