Thursday, January 9, 2025
HomeHimachal Newsहिमाचल राजकीय संस्कृत शिक्षक परिषद् के जिला स्तरीय चुनाव कन्या पाठशाला मण्डी...

हिमाचल राजकीय संस्कृत शिक्षक परिषद् के जिला स्तरीय चुनाव कन्या पाठशाला मण्डी में सम्पन्न

हिमाचल राजकीय संस्कृत शिक्षक परिषद् (Himachal Government Sanskrit Teachers Council) की त्रैवार्षिक निर्वाचन प्रक्रिया में रविवार को जिला मण्डी के जिला स्तरीय त्रैवार्षिक चुनाव चुनाव अधिकारी सोहनलाल की अध्यक्षता में

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (कन्या) मण्डी (Government Senior Secondary School (Girls) Mandi) सम्पन्न हुए। जिसमें जिला मण्डी के खण्ड के चयनित प्रतिनिधियों ने आनलाईन एवं आफलाइन माध्यम से भाग लिया। निर्वाचन प्रक्रिया में गत कार्यकाल का विवरण कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने प्रस्तुत किया जिसे सर्वसम्मति से पारित कर ।

पुरानी कार्यकारिणी को भंग किया गया। आगामी निर्वाचन प्रक्रिया सर्वसम्मति से सम्पन्न‌ हुई जिसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रन्धाड़ा के शास्त्री अध्यापक लोकपाल को अध्यक्ष, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शंकर देहरा करसोग के बलवंत शर्मा को महासचिव तथा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जोगिंद्रनगर के राजेश कुमार को वित्त सचिव चुना गया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सदियाणा भारती शर्मा को महिला संयोजिका तथा सुमन कुमारी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कन्या मण्डी को महिला सचिव चुना गया।‌

इसी क्रम में करसोग से धर्मपाल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उच्च पाठशाला बिनौल के नरेंद्र को उपाध्यक्ष, कल्हणी के कृष्ण कुमार मीडिया प्रभारी, भारती शर्मा को महिला संयोजिका, सुमन को सचिव, पवन को संगठन मंत्री बनाया गया बनाया गया शेष कार्यकारिणी के विस्तार हेतु चयनित पदाधिकारियों को अधिकृत किया गया।
इस अवसर पर राज्यकार्यकारिणी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ मनोज शैल,
राज्यकार्यकारिणी के आई टी सैल सचिव डॉ विवेक शर्मा, प्रवक्ता शान्ता कुमार भी इस प्रकिया में मौजूद रहे।

लोकपाल
जिलाध्यक्ष
हिमाचल राजकीय संस्कृत शिक्षक परिषद् जिला मण्डी
Himachal Government Sanskrit Teacher Council District Mandi

RELATED ARTICLES

Most Popular