हिमाचल के नाहन संसदीय क्षेत्र के बनकला पंचायत (Bankala Panchayat of Nahan) के भूड़ गांव की दिव्या भाटिया ने राज्य सिविल सेवा आयोग द्वारा प्रशासित परीक्षा पास कर असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का अपने परिवार का सपना पूरा किया। दिव्या भाटिया राजनीति शास्त्र में असिस्टेंट प्रोफेसर बनीं। दिव्या के घर पर बधाइयां देने वालों का तांता लगा हुआ है।
दिव्या भाटिया साधारण परिवार से संबंध रखती हैं। दिव्या के पिता अनिल कुमार कृषक हैं, जबकि माता रुकमणी देवी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं। दिव्या भाटिया ने स्कूली शिक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनकला और स्नातक की पढ़ाई नाहन कॉलेज से पूरी की।
यह भी पढ़े : इस खबर को पढ़ें ; शराब ठेका तो हटा नहीं, आंगनबाड़ी केंद्र को शिफ्ट करने के आदेश
दिव्या भाटिया एक साधारण परिवार से आती हैं। दिव्या के पिता अनिल कुमार किसान और मां रुक्मणी देवी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं। दिव्या भाटिया ने स्कूली शिक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनकला और स्नातक की पढ़ाई नाहन कॉलेज से पूरी की।
यह भी पढ़े : हिमाचल के 15000 कर्मचारियों को नहीं मिली सैलरी
इसके बाद प्रदेश विश्वविद्यालय से राजनीतिक शास्त्र की मास्टर डिग्री लेने के बाद जून 2020 में नेट पास किया। अक्तूबर 2020 में सेट और दिसंबर 2020 में नेट और जीआरएफ की परीक्षा पास की। दिव्या भाटिया (Divya Bhatia) ने सफलता का श्रेय परिजनों, शिक्षक आलोक कटोच, डाॅ. प्रेम भारद्वाज, डॉ. मिनि पाठक डोगरा को दिया।