Sunday, October 20, 2024
HomeHimachal Newsअति दर्दनाक : ट्रक ने स्कूटी को मारी टक्कर, डॉक्टर की मौत

अति दर्दनाक : ट्रक ने स्कूटी को मारी टक्कर, डॉक्टर की मौत

Kangra Latest News : ताज़ा खबर आपको बता दे की जिला कांगड़ा में ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में एक की मौत हुई है, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।

घायल व्यक्ति का मेडिकल टांडा में उपचार चल रहा हैं। वहीं चालक मौके से ट्रक सहित फरार हो गया हैं।

  खबर आपको बता दे की मृतक की पहचान डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में ईएनटी विभाग में  पीयूष के रूप में हुई हैं। जबकि डॉक्टर इंदिरा गंभीर रूप से घायल  हुई हैं। 

Let the news tell you that the deceased has been identified as Piyush in the ENT department of Dr. Rajendra Prasad Medical College, Tanda. While Dr. Indira is seriously injured.

वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी हैं।

ताज़ा मिली जानकारी के अनुसार बुधवार रात कांगड़ा-टांडा सड़क मार्ग पर पीयूष अपनी साथी स्टूडेंट के साथ निजी रेस्टोरेंट में डिनर करने के बाद वापस आने लगे तो विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी।
According to the latest information received, Piyush started coming back after having dinner at a private restaurant with his fellow students on the Kangra-Tanda road on Wednesday night, when a truck coming from the opposite direction hit the scooty.

इस हादसे में डॉ. पीयूष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके पीछे बैठी डॉक्टर इंदिरा घायल हुई हैं। उन्हें मेडिकल कॉलेज टांडा में भर्ती करवाया गया है।
In this accident, Dr. Piyush died on the spot, while Dr. Indira, who was sitting behind him, was injured. He has been admitted to the Medical College Tanda.

आपको बता दे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

वहीं, DSP Madan Dhiman ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने रात को ही शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज करके हादसे की आगामी छानबीन शुरू कर दी है।

वहीं, पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। उन्होंने बताया की पुलिस उस निजी रेस्टोरेंट के संचालक से भी पूछताछ कर रही है, जहां पर मृतक डॉक्टर ने रात को डिनर किया था।

उधर आपको बता दे की मेडिकल कॉलेज टांडा की रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने पुलिस प्रशासन से शीघ्र आरोपी चालक को गिरफ्तार करने की मांग की है।

On the other hand, let us tell you that the Resident Doctor’s Association of Medical College Tanda has demanded the police administration to arrest the accused driver immediately.

RELATED ARTICLES

Most Popular