शिमला जिला के पुलिस थाना रोहड़ू (Rohru in Shimla) के अंतर्गत समरकोट के पास खलटूधार में एक कार के खाई में गिरने से चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय गांव जौंली की रहने वाली महिला सरला नेगी पत्नी अमर चंद नेगी ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि जब वह दोपहर करीब 1.15 बजे रैन शैल्टर के अंदर खड़ी थी तो उसी दौरान एक सफेद रंग की एप्लाइड फार कार सुंगरी से रोहड़ू की तरफ आ रही थी। यह कार खलटूधार के पास अनियंत्रित होकर ढांक से लगभग 45 मीटर नीचे जा गिरी।
मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार चालक के शव को बाहर निकालकर घटना की जांच शुरू कर दी है।
DSP Rohru Ravindra Negi ने मामले की पुष्टी करते हुए बताया कि इस दुर्घटना में कार चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी, जिसकी पहचान बिन्टू पुत्र हीरा लाल निवासी लोअर कोटी तहसील रोहड़ू (Lower Koti Tehsil Rohru) के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने धारा 279, 304ए आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।