Sunday, December 22, 2024
Homeराज्यChandigarh Newsड्राइवर Bus चला रहा था और आ गया Heart Attack, मची चीख-पुकार

ड्राइवर Bus चला रहा था और आ गया Heart Attack, मची चीख-पुकार

Mohali News : दुखद खबर आपको बता दें जहाँ कॉलेज बस बेकाबू होकर दूसरे वाहन से टकरा गई। बस चालक ने फेज-5 से चंडीगढ़ (Chandigarh) को जा रही एक कार को टक्कर मार दी। जो जानकारी मिली है उसके अनुसार यह हादसा बस चालक को अचानक दिल का दौरा पड़ने के कारण हुआ। गनीमत रही कि कार चालक को गंभीर चोट नहीं आई लेकिन कार का पिछला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

यह भी पढ़े : पेड़ पर गिरी बिजली, जयराम का परिवार बाल-बाल बचा, बेहोश हुई महिला

ताजा मिली जानकारी के अनुसार कॉलेज बस रोजाना की तरह कॉलेज स्टाफ को लेकर मोहाली (Mohali) आ रही थी। मदनपुरा चौक (Madanpura Chowk) के पास सिर्फ एक महिला स्टाफ ने उतरना था। इसी दौरान बस के चालक को दिल का दौरा पड़ा, जिससे बस अनियंत्रित होकर चौराहे के पास से गुजर रही एक कार से जा टकरा गई।

यह भी पढ़े : सीमेंट मालभाड़ा विवाद खत्म, अब दोनों प्लांट खुल जाएंगे

चलते-चलते आपको यह भी बता दे कि चौक पर खड़े लोगों ने बताया कि बस का ड्राईवर चौक पर आने से पहले बस से हाथ हटाकर लोगों को सड़क से हटने के लिए कह रहा था। इसी दौरान बस एक कार से टकरा गई। बस में सवार एक यात्री ज्योति शर्मा ने बताया कि उन्हें फेज-4 से उतरना था लेकिन अचानक ड्राइवर को हार्ट अटैक आ गया। इसके बाद बस हादसे का शिकार हो गई।

हिमाचल की ताजा अपडेट के लिए Join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

RELATED ARTICLES

Most Popular