Thursday, January 9, 2025
HomeHimachal NewsJobs in himachal : निजी कंपनी में भरे जाएंगे विभिन्न पद :...

Jobs in himachal : निजी कंपनी में भरे जाएंगे विभिन्न पद : पूरी जानकारी एक क्लिक पे

नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए एक अच्छी खबर लेकर आए हैं मैसर्ज एम्को इंडस्ट्रीज शिवपुरा मुबारिकपुर अंब (Amco Industries Shivpura Mubarikpur Amb) की ओर से 16 सितंबर को सुबह 11 बजे उप रोजगार कार्यालय अंब (Sub Employment Office Amb) में साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है।

जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने बताया कि साक्षात्कार में क्वालिटी कंट्रोल के दो पद, लेथ मशीन के पांच पद एवं फिटर, हेल्पर के दो पद भरे जाएंगे। उन्होंने बताया कि क्वालिटी कंट्रोल पद के लिए शैक्षणिक योग्यता मैकेनिकल में डिप्लोमा और दो साल का अनुभव तथा मासिक वेतन 13 से 15 हजार रुपये निर्धारित किया गया है।

लेथ मशीन के पदों के लिए 10वीं/आईटीआई एवं संबंधित श्रेणी में डिप्लोमा एवं 12,000 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। हेल्पर फिटर पद के लिए फिटर में आईटीआई (ITI) तथा मासिक वेतन 11,250 रुपये निर्धारित किया गया है।

उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो, मूल प्रमाण पत्र एवं बायोडाटा सहित साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular