Wednesday, January 8, 2025
HomeHimachal Newsसंशोधित वेतनमान के एरियर देने की तारीख का ऐलान

संशोधित वेतनमान के एरियर देने की तारीख का ऐलान

Himachal Pradesh cabinet meeting is proposed on 15 September. In this, the date of payment of arrears of the revised pay scale may be fixed to the employees and pensioners of Himachal.

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक (Himachal Pradesh cabinet meeting )15 सितंबर को प्रस्तावित है। इसमें हिमाचल के कर्मचारियों और पेंशनरों (employees and pensioners of Himachal) को संशोधित वेतनमान के एरियर का भुगतान करने की तारीख तय हो सकती है।

हिमाचल सरकार ने एरियर देने के लिए 2500 करोड़ का ऋण लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। (The Himachal government has started the process of taking a loan of 2500 crores to give arrears. )

संभावित है कि इसी माह हिमाचल के लाखों कर्मचारियों और पेंशनरों को एरियर जारी हो जाएगा। ( It is likely that in this month lakhs of employees and pensioners of Himachal will be issued arrears. )

मंत्रिमंडल की बैठक में हिमाचल में प्री प्राइमरी स्कूलों में 4,500 शिक्षकों की भर्ती को मंजूरी देने का प्रस्ताव भी लाया जा रहा है। (A proposal to approve the recruitment of 4,500 teachers in pre-primary schools in Himachal is also being brought in the cabinet meeting.)

बीते गुरुवार को वित्त विभाग ने कुछ आपत्तियां लगाकर प्रस्ताव शिक्षा विभाग को भेज दिया है।

हिमाचल में प्री प्राइमरी स्कूलों में नर्सरी टीचर ट्रेनिंग करने वालों सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भर्ती किया जाना है। (Anganwadi workers including those doing nursery teacher training in pre-primary schools in Himachal are to be recruited.)

मंत्रिमंडल की बैठक में भर्ती के नियमों को मंजूर किया जाएगा।

इसके अलावा हिमाचल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का दर्जा बढ़ाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, उप तहसीलों को तहसील का दर्जा दिए जाने का मामला भी बैठक में जाएगा। हिमाचल में हजारों पशु लंपी स्किन की चपेट में आ रहे हैं। सैकड़ों पशुओं की मौत हो गई है।

इसको लेकर पशुपालन विभाग के अधिकारी मंत्रिमंडल की बैठक में प्रस्तुति देंगे। बजट सत्र में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की ओर से की गई घोषणाओं को भी बैठक में मंजूरी दी जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular