Thursday, January 9, 2025
HomeHimachal NewsKangra News : Paragpur ITI में 12 सितंबर को रोजगार मेला

Kangra News : Paragpur ITI में 12 सितंबर को रोजगार मेला

नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं 12 सितंबर को रोजगार मेला

Paragpur (Kangra News )। नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर लेकर आए हैं जिसमे मॉडर्न आईटीआई परागपुर (Modern ITI, Paragpur Kangra job fair) में 12 सितंबर को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। आईटीआई प्रधानाचार्य इंजीनियर सुरजीत ठाकुर (ITI Principal Engineer Surjeet Thakur) ने बताया कि रोजगार मेले में आईटीआई के फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, मेकेनिक मोटर व्हीकल और इलेक्ट्रॉनिक्स मेकेनिक ट्रेडों से पासआउट उम्मीदवार भाग ले सकते हैं।

खबर आपको बता दे की रोजगार मेले में चयनित उम्मीदवारों को लगभग 11000/-से 15000/-रुपये प्रतिमाह वेतन के साथ कंपनी के नियमानुसार कैंटीन सुविधा, वर्दी, जूते और छुट्टियां भी मिलेंगी। चयनित उम्मीदवारों को कंपनी में नियमित आधार पर रखा जाएगा। प्रधानाचार्य ने बताया कि रोजगार मेले में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवारों की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इ

इच्छुक उम्मीदवार 12 सितंबर को सुबह 10:00 बजे सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ आईटीआई परागपुर परिसर (ITI Paragpur campus) में रिपोर्ट करें।

RELATED ARTICLES

Most Popular