Thursday, December 19, 2024
HomeHimachal NewsDharamshala Newsइंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाडी त्रियुंड सहित मैक्लोडगंज में घूमे

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाडी त्रियुंड सहित मैक्लोडगंज में घूमे

भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज के फाइनल मैच के बाद इंगलैंड टीम धर्मशाला (England team is enjoying the Dharamshala tour) दौरे का लुत्फ उठा रही है. इंगलैंड टीम सोमवार को विश्व प्रसिद्ध ट्रैकिंग स्थल त्रियुंड (World famous trekking destination Triund) पहुंची।

त्रियुंड की ट्रैकिंग के उपरांत टीम के खिलाड़ियों ने मैक्लोडगंज सहित आसपास के क्षेत्रों में घूमने का आनंद लिया। बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में सीरीज का अंतिम मुकाबला खेलने के बाद भारत की टीम तो वापस अपने-अपने गंतव्यों को लौट गई थी, लेकिन इंगलैंड की टीम यहीं पर है।

इंगलैंड टीम मंगलवार को विशेष विमान से धर्मशाला से अपने गंतव्य के लिए रवाना होगी। सोमवार को इंगलैंड के खिलाड़ियों ने मैक्लोडगंज के त्रियुंड का भ्रमण किया। सोमवार सुबह इंगलैंड के खिलाड़ी त्रियुंड के लिए रवाना हुए थे। इन्होंने त्रियुंड में ट्रैकिंग करते हुए सुंदर दृश्यों काे कैमरे में कैद किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular