Friday, November 22, 2024
HomeHimachal NewsIGMC शिमला में सब कुछ महंगा! जानिए अब आपको कितना भुगतान करना...

IGMC शिमला में सब कुछ महंगा! जानिए अब आपको कितना भुगतान करना होगा

शुक्रवार को आरकेएस की बैठक में आईजीएमसी प्रशासन ने जो ड्राफ्ट तैयार किया है, उसमें अस्पताल के मरीजों के लिए खाना महंगा करने का प्रस्ताव है।

डाइट फीस 100 रुपये हो जाएगी

जानकारी के मुताबिक मुताबिक वर्तमान में प्रस्ताव की जो फीस ली जा रही है। इसमें कई गुना बढ़ोतरी की जानी प्रस्तावित है। अभी तक सामान्य वार्ड में मरीज से 15 रुपये लिए जाते हैं, इसे बढ़ाकर 100 रुपये करने व स्पेशल वार्ड में खाने का शुल्क 90 रुपये हैं, इसे बढ़ाकर 200 रुपये करने का प्रस्ताव है। वहीं, अस्पताल में में स्पेशल वार्ड की फीस में जल्दी बढ़ोतरी का फैसला दिया जा सकता है।

IGMC में वीआईपी कमरे का बढ़ेगा किराया

शुक्रवार को अस्पताल में होने वाली आरकेएस (रोगी कल्याण समिति )की बैठक के एजेंडे में इसे शामिल किया गया है। इसके तहत अस्पताल में जितने भी वीआईपी कमरे हैं, उनके वर्तमान में किराया 2250 रुपए प्रतिदिन है। इसे 3000 करने का प्रस्ताव इसमें शामिल है। इसके साथ ही स्पेशल वार्ड अकेले मरीज को दिया जाता है।

वार्ड में प्रति मरीज 1000 रुपये लिया जाएगा किराया

वर्तमान में उसका किराया 1500 है, इसे बढ़ाकर 2000 करने की का प्रस्ताव है। एक स्पेशल वार्ड जो दो मरीजों को बांट कर दिया जाता है , वर्तमान में उसका किराया 750 है, इसे बढ़ाकर 1000 रुपये प्रति मरीज किया जान है। अस्पताल में अभी तक भारत में किसी संस्थान से एमबीबीएस करने वाले छात्रों से इंटर्नशिप की फीस 2500 प्रति माह की दर से वसूली जाती है।

इंटर्नशिप करने वाले छात्रों को 16,000 फीस देनी होगी।

इसे बढ़ाकर 8000 प्रति माह करने का फैसला लिया है । वहीं विदेश से डॉक्टरी करके आने वाले छात्र जो आइजीएमसी (IGMC Shimla) से एमबीबीएस की इंटर्नशिप करना चाहते हैं, उनसे वर्तमान में फीस 5000 प्रति माह ली जाती है, इसे भी 16000 करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है।

ऑब्जरवेशन फीस में भी हुई बढ़ोतरी

इनके अलावा ऑब्जरवेशन फीस जो अभी पहले 2500 ली जाती है। इसे भी बढ़कर 8000 किया जाएगा । इसी तरह से डाइटिशियन पर नर्सिंग और पैरामेडिकल की 2500 से बढ़कर 10000 करने की तैयारी की है। एजेंडे में 39 मद शामिल किए हैं। आरकेएस के कर्मचारियों को भी बैठक मे तोहफे मिल सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular