Tuesday, December 24, 2024
HomeHimachal Newsदिवाली पर राशन डिपुओं में उपभोक्ताओं को अतिरिक्त मिलेगी चीनी

दिवाली पर राशन डिपुओं में उपभोक्ताओं को अतिरिक्त मिलेगी चीनी

Extra sugar in ration depots Himachal

हिमाचल प्रदेश में सरकारी राशन डिपुओं में 19.50 लाख राशन कार्ड धारकों को दिवाली पर आधा किलो चीनी अतिरिक्त मिलेगी। इससे पहले दिवाली पर प्रतिव्यक्ति 100 ग्राम चीनी अतिरिक्त मिलती थी।

In Himachal Pradesh, 19.50 lakh ration card holders in government ration depots will get half a kilo of sugar extra on Diwali. Earlier, 100 grams of sugar was available extra per person on Diwali.

HRTC में बम्पर भर्ती की स्वीकृति, कर्मियों को संशोधित वेतनमान जल्द

इस बार प्रति कार्ड आधा किलो अतिरिक्त चीनी दी जाएगी, जो इसी माह के कोटे में उपभोक्ताओं को मिलेगी।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

मौजूदा समय में डिपुओं में प्रति व्यक्ति 400 ग्राम चीनी मिलती है। गौर हो कि बाजार में चीनी 45 रुपये प्रति किलो बिक रही है, जबकि डिपुओं में एपीएल परिवारों को 30, बीपीएल व एनएफएसए परिवारों को 13 रुपये प्रतिकिलो चीनी मिलती है। खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि इस बार दीवाली पर प्रति राशनकार्ड उपभोक्ताओं को आधा किलो अतिरिक्त चीनी मिलेगी।

आशा वर्कर के पदों के लिए Interview 4 अक्टूबर को

Today Himachal News | HP Breaking News
RELATED ARTICLES

Most Popular