Smartphone का इस्तेमाल तो आज के जमाने में हर कोई कर रहा है। आज कल यह परिवार के एक सदस्य की तरह हो गया है, जिसे कोई भी खुद से दूर नहीं करना चाहता, बेहतर तरीके से उसका ख्याल रखते हैं। कुछ लोग तो ऐसे भी होते हैं कि अगर गलती से भी कभी फोन उनसे दूर हो जाए तो चिंता सताने लगती है, टूट जाए तो दुखी हो जाते हैं, रोने लगते हैं। खैर, ये सब तो आम बातें हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्मार्टफोन से जुड़ी कुछ ऐसी भी बातें हैं, जो होती हो झूठ हैं, लेकिन बहुत से लोग उन्हें सच मान बैठते हैं। आपसे भी कई लोगों ने कई ऐसी बातें कही होंगी कि रात में चार्ज पर लगाकर फोन को नहीं छोड़ना चाहिए, फोन के कैमरे का मेगापिक्सल जितना ज्यादा होगा, उतनी ही अच्छी फोटो आएगी। अब इन सब बातों में कितनी सच्चाई है, आज हम आपको इसी के बारे में बताएंगे। तो चलिए हम आपको बताते है smartphone के बारे में फैली कुछ अफवाहों के बारे में, जिन्हें अक्सर लोग सच मान लेते हैं।
बैटरी के बारे में (About battery)
बहुत से लोग कहते हैं कि नया फोन खरीदने के बाद पहली बार उसे इस्तेमाल करने से पहले फुल चार्ज कर लेना चाहिए, ज्यादा एमएएच की बैटरी अच्छी होती है, फोन को तभी चार्ज करना चाहिए, जब बैटरी पूरी तरह खत्म हो जाए। Mobile experts बैटरी को लेकर किए जा रहे इस तरह के दावों को झूठा बताते हैं
शिमला घूमने का सबसे अच्छा समय | Best time to visit Shimla in Hindi
कैमरे के बारे में (about the camera)
ज्यादातर लोग जब स्मार्टफोन खरीदने जाते हैं तो सबसे पहले फोन का कैमरा देखते हैं कि वह कितने मेगापिक्सल का है, क्योंकि उन्हें लगता है कि ज्यादा मेगापिक्सल वाले कैमरे से फोटो अच्छी आती है, जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है। सच्चाई तो ये है कि फोटो की क्वालिटी मेगापिक्सल के साथ-साथ अपर्चर जैसी चीजों पर भी निर्भर करती है। इसलिए सिर्फ कैमरे के मेगापिक्सल पर न जाएं।
हिल स्टेशनों की रानी शिमला के पर्यटन स्थल की सूची | Shimla tourist places list in Hindi
ब्राइटनेस के बारे में (about mobile brightness )
बहुत से लोगों को लगता है कि फोन की ब्राइटनेस को ऑटो मोड में रखने से बैटरी जल्दी खत्म होती है, जबकि यह सच नहीं है। दरअसल, ऑटो ब्राइटनेस का मतलब होता है कि आप जब धूप में फोन का इस्तेमाल करेंगे, तब ब्राइटनेस अपने आप तेज हो जाएगी।
धौलाधार पर्वत के बारे में जाने हिंदी में – Know about dhauladhar mountain Himachal Pradesh in Hindi
Many people यह भी कहते हैं कि अगर फोन को रातभर चार्जिंग में लगाकर छोड़ दिया जाए तो battery जल्दी खराब हो जाती है, जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है। सच तो ये है कि जब मोबाइल फुल चार्ज हो जाता है तो वह automatically चार्जिंग लेना बंद कर देता है। तो इसमें परेशान होने वाली कोई बात नहीं है।