शिमला-दिल्ली रूट पर एचआरटीसी वोल्वो बस (HRTC Volvo bus Shimla-Delhi route) में एक यात्री से उसकी शादी की एलबम के बदले पैसे ऐंठने का मामला सामने आया है।
शिमला से बस में आई एक महिला ने जब कंडक्टर को बताया कि डिब्बे में एक शादी का एल्बम (Wedding album) है, तो कंडक्टर ने टिकट नहीं दिया। जब बस खाना खाने के लिए करनाल में रुकी तो एचआरटीसी की निरीक्षण टीम ने बस का निरीक्षण किया।
HRTC के इंस्पेक्टर ने शादी की एलबम के डिब्बे का टिकट काट दिया। मामले की जानकारी निगम के सीईओ रोहन चंद ठाकुर को हुई। उन्होंने बैगेज नियमों का उल्लंघन करने पर संबंधित इंस्पेक्टर को नोटिस भेजकर HRTC के मुख्यालय में तलब किया।
उन्होंने महिला से एकत्र किए गए धन को विनम्रतापूर्वक वापस करने का भी आदेश दिया। रोहनचंद ठाकुर ने भी अपने सोशल नेटवर्क अकाउंट पर इस मुद्दे पर सफाई दी.