Tuesday, November 26, 2024
HomeHimachal Newsदर्दनाक हादसा : ब्यास नदी में बहे ससुर व बहू, ससुर का...

दर्दनाक हादसा : ब्यास नदी में बहे ससुर व बहू, ससुर का शव बरामद

मनाली से 10 किलोमीटर दूर पलचान में ब्यास नदी में बने अस्थायी पुल को पार करते हुए ससुर व बहू नदी में जा गिरे। ससुर पुने राम (67) पुत्र गंगू राम गांव रुआड का शव ग्रामीणों ने कुछ ही दूरी पर बरामद कर लिया जबकि 32 वर्षीय बहू आशा देवी पत्नी गोपाल कृष्ण पानी की तेज धारा में बह गई। पुलिस व ग्रामीण ब्यास नदी के किनारे बहू की तलाश में जुटे हुए हैं। जानकारी के अनुसार पुने राम अपनी पत्नी व 2 बहुओं के साथ जमीन के काम से जा रहे थे।

खेत में जाने के लिए कोठी की ओर से आने वाली ब्यास नदी में ग्रामीणों ने अस्थायी पुल बनाया है। सास व बड़ी बहू अस्थायी पुल पार कर आगे चली गईं जबकि ससुर व छोटी बहू पुल पार कर रहे थे कि अचानक बहू को चक्कर आ गया और उसने ससुर का सहारा लेना चाहा, इससे ससुर भी बहू को बचाते हुए पानी में गिर गया और दोनों नदी में बह गए। डीसीपी मनाली संजीव कुमार ने बताया कि पुने राम का शव बरामद कर लिया है तथा पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है, जबकि ब्यास नदी में बह गई आशा देवी की तलाश जारी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular