मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गुरुवार को बाढ़ से थुनाग बाजार (floods in Thunag market) में हुए नुकसान का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर थुनाग में बाढ़ प्रभावित (flood-affected families in Thunag) परिवारों को एक-एक लाख रुपए प्रदान करने की घोषणा की।.
यह भी पढ़े : हिमाचल में बारिश अभी कहर बरपा सकती है : भारी बारिश का अलर्ट
CM Sukhu ने संबंधित अधिकारियों को थुनाग के साथ बहते नाले के तटीयकरण के भी निर्देश दिए ताकि भविष्य में इस तरह की आपदा से बचाव किया जा सके। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के मकान बाढ़ में बह गए हैं, उन्हें सरकार की ओर से नए मकान के निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध करवाई जाएगी।
यह भी पढ़े : पंजाब रोडवेज की बस पांचवे दिन ब्यास नदी में मिली, चालक का मिला शव
मुख्यमंत्री ने स्थानीय प्रशासन को बाजार से मलबा इत्यादि शीघ्र हटाने के भी निर्देश दिए। इस दौरान मुख्यमंत्री प्रभावितों से बातचीत की और उनका कुशलक्षेम जाना। उन्होंने भरोसा दिलाया कि हिमाचल सरकार इस विपदा की घड़ी में थुनाग के लोगों एवं प्रभावितों के साथ हैं और उनके पुनर्वास के लिए हरसंभव मदद प्रदान की जाएगी।