Wednesday, January 8, 2025
HomeBilaspur Newsपत्नी चोरी के आरोप में गिरफ्तार तो पति ने किया सुसाइड

पत्नी चोरी के आरोप में गिरफ्तार तो पति ने किया सुसाइड

पत्नी चोरी के मामले गिरफ्तार हुई तो पति ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया. महिला के घर से चोरी का सामान बरामद किया गया है. पुलिस मामलों की पड़ताल कर रही है. घटना Himachal Pradesh के Bilaspur जिले में Ghumarwin क्षेत्र की है. आरओप है कि भदरोग गांव में एक महिला ने गांव में ही एक घर से चोरी की. इसके बाद आरोपी महिला के पति ने अपने घर में फंदा लगाकर जान दे दी। Ghumarwin police station में दोनों मामले दर्ज किए गए हैं.

According to the information, भदरोग गांव के शिकायतकर्ता रविंद्र धीमान ने पुलिस को बताया कि वह बिजली बोर्ड में कार्यरत है और उसकी सगाई को तैयारियां चल रही है. 17 अक्तूबर शाम को उसने और उसकी मां ने अपने कमरों में अंदर से कुंडी नहीं लगाई और साथ लगते कमरे में बाहर से ताला लगा हुआ था. रविवार रात तड़के जब वह टॉयलेट जाने के लिए उठा और अपने कमरे के दरवाजे को खोलने की कोशिश की, दरवाजा बाहर से बंद था. पड़ोसी को फोन किया और बताया कि कमरे का दरवाजा नहीं खुल रहा है. घर के अन्य सदस्यों के कमरे भी बाहर से बंद हैं.

महिला कमरे निकली और भागी (The woman left the room and ran)
जब सभी अपने कमरों से बाहर निकले तो घर के बंद कमरे का ताला टूटा हुआ था और उसी समय वहां से गांव की ही एक महिला हाथ में सामान लेकर वहां से भागी और उसके साथ कुछ और लोग थे. कमरे का सामान चेक किया तो वहां से गहने, मोबाइल और नकदी गायब थी. चोरी की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है और चोरी का सामान भी बरामद किया. महिला के गिरफ्तार होने के बाद उसके पति बृजेश कुमार ने अपने घर पर फंदा लगाकर जान दे दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए घुमारवीं अस्पताल भेजा दिया है और घुमारवीं थाने में दोनों मामले दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

RELATED ARTICLES

Most Popular