Saturday, December 21, 2024
HomeHimachal Newsअति दर्दनाक : आंगनबाड़ी में दवाई पिलाने के उपरांत बच्ची की मृत्यु

अति दर्दनाक : आंगनबाड़ी में दवाई पिलाने के उपरांत बच्ची की मृत्यु

Girl child died after giving medicine in Anganwadi Himachal

Bhawarna Kangra himachal News : राष्ट्रीय डीवार्मिग डे पर जहां पूरे प्रदेश में बच्चों को दवाई पिलाई गई वहीं भवारना के अंतर्गत चंजेहड़ आंगनबाड़ी के तहत 3 साल की बच्ची की दवाई पिलाने के उपरांत मृत्यु होने का समाचार है।

आपको बता दे की Civil Hospital Bhavarna के शिशु रोग विशेषज्ञ डा. वरुणा ने बताया कि जब इस बच्ची को अस्पताल में लाया गया तो उसकी हार्ट बीट न होने के कारण वह ब्राऊट डैड थी तथा तमाम कोशिशों के उपरांत उसका सी.पी.आर. भी किया गया लेकिन वह रिवाइव नहीं हो पाई।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

BMO Bhavarna Dr. Naveen Rana ने बताया कि कई बार उल्टी हो जाने के कारण उसका पानी छाती या सांस लेने की जगह चले जाने के कारण भी ऐसी घटनाएं हो जाती हैं।

Kangra News In Hindi 

RELATED ARTICLES

Most Popular