Wednesday, January 8, 2025
HomeHimachal NewsHRTC बस के नीचे आने से डेढ़ साल की बच्ची की मौत

HRTC बस के नीचे आने से डेढ़ साल की बच्ची की मौत

काँगड़ा जिला के व्यापारिक कस्बा जसूर में हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की बस के टायर के नीचे आने से डेढ़ वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर पंजाब निवासी निहारिका पुत्री निहाल जसूर सब्जी मंडी के पीछे खेल रही थी। पास में ही एचआरटीसी वर्कशॉप (HRTC workshop) भी है, जहां हिमाचल परिवहन की बस को बैक करते समय पीछे खेल रही बच्ची बस के पिछले टायर के नीचे आ गई, जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

DSP Vishal Verma ने बताया कि बच्ची के परिजन सब्जी मंडी और एचआरटीसी वर्कशॉप के साथ झुग्गी-झोपड़ी में रहते हैं। ढोलक बनाने और बेचने का काम करते हैं। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने निगम के बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular