Saturday, December 21, 2024
HomeHamirpur newsसुजानपुर में कॉलेज जा रही युवती का दिनदहाड़े 3 युवकों ने किया...

सुजानपुर में कॉलेज जा रही युवती का दिनदहाड़े 3 युवकों ने किया अपहरण (Video)

A case of kidnapping of a college student by 3 boys in a car has come to light on Sujanpur-Palampur main road. Taking quick action in the matter, the police have arrested one accused while the search is on for two others. According to the latest information, on Saturday morning, a student belonging to Alampur area of ​​Kangra district was going to study in Sujanpur College. During this, 3 boys sitting in a white colored car parked on the Sujanpur-Palampur main road road near the college, forcefully grabbed the girl's hand and took her away in the car.

Sujanpur-Palampur main road पर कॉलेज की एक छात्रा को 3 लड़कों द्वारा कार में अगवा करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि 2 अन्य की तलाश की जा रही है।

ताजा मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह Kangra district के Alampur area से संबंध रखने वाली एक छात्रा Sujanpur College में पढ़ने के लिए जा रही थी। इस दौरान कॉलेज के नजदीक Sujanpur-Palampur main road मार्ग पर खड़ी एक सफेद रंग की गाड़ी में बैठे 3 लड़कों ने जबरदस्ती लड़की का हाथ पकड़ा और उसे गाड़ी में बिठाकर ले गए।

https://player.kesari.tv/share/UrrWQJvz4OHavM3L

लड़की को जब कार में जबरदस्ती बिठाया जा रहा था तो इस दौरान वहां स्थित दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों में घटना का वीडियो रिकॉर्ड हो गया। वहीं इस घटना के बाद शहर में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।

जब इस बारे Sujanpur police station in-charge Satpal Sharma को पता चला तो उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस घटनाक्रम को अंजाम देने वाले लड़कों व उस गाड़ी की तलाश शुरू कर दी। थोड़ी देर में लड़की काे ढूंढ लिया गया व एक आरोपी भी पकड़ा गया।

थाना प्रभारी ने बताया कि मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य 2 आरोपियों की तलाश जारी है। लड़की की शिकायत पर मुकद्दमा दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular