Monday, January 13, 2025
HomeHimachal Newsबंपर भर्ती! बेरोजगार लोगों के लिए सुनहरा अवसर

बंपर भर्ती! बेरोजगार लोगों के लिए सुनहरा अवसर

जिला रोजगार विभाग सिरमौर (Sirmaur) के युवाओं के लिए सुनहरा मौका लाया है। सिरमौर के नाहन में स्थित Blue Star कंपनी में विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है। भर्ती के लिए 21 सितंबर को कैंपस इंटरव्यू (Campus interview Nahan, Sirmaur) होगा। अभ्यर्थी अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो व मूल प्रमाण पत्र के साथ अनुभव प्रमाण पत्र भी साथ लेकर आएं। चयनित अभ्यर्थियों को 18 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा।

जिला सिरमौर के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब की ब्लू स्टार कंपनी (Blue Star Company of Kala Amb Sirmaur) द्वारा 100 विभिन्न रिक्त पदों पर भर्ती के लिए 21 सितंबर को जिला रोजगार कार्यालय, नाहन में कैंपस इंटरव्यू (Campus interview Nahan) का आयोजन किया जा रहा है। इस कैंपस इंटरव्यू में 18 वर्ष से 23 वर्ष के पात्र युवा हिस्सा लें सकते हैं।

इन पदों पर निकली है भर्ती

जिला रोजगार अधिकारी (सिरमौर) जगदीश कुमार ने यह जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि इस कैंपस इंटरव्यू में ब्लू स्टार कंपनी (Blue Star Company Campus Interview) द्वारा आईटीआई फिटर (ITI Fitter), आरएसी (RAC), टर्नर (Turner), इलेक्ट्रिशियन (Electrician), इलेक्ट्रानिक्स (Electronics), मोटर मैकेनिक(Motor Mechanic), पंप आपरेटर (Pump Operator) और वेल्डर (welder) इत्यादि की योग्यता रखने वाले युवाओं की भर्ती की जानी है।

ध्यान देने योग्य बातें

उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो व मूल प्रमाण पत्र के साथ अनुभव प्रमाण पत्र भी साथ लेकर आएं। सभी इच्छुक अभ्यर्थी 21 सितंबर को सुबह 10 बजे रोजगार कार्यालय, नाहन में पहुंचना सुनिश्चित करें

RELATED ARTICLES

Most Popular