Friday, December 20, 2024
HomeHimachal Newsअति दुखद घटना : स्कूटी व बाइक के बीच जबरदस्त टक्कर

अति दुखद घटना : स्कूटी व बाइक के बीच जबरदस्त टक्कर

ऊना जिला के गोन्दपुर बनेहड़ा से वाया सुंकाली संपर्क सड़क मार्ग पर रामलीला ग्राउंड नकड़ोह रामनगर पंचायत घर के पास मंगलवार सुबह स्कूटी व बाइक के बीच जबरदस्त टक्कर हुई। इससे स्कूटी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर ले जा रहे दूध के ड्रम भी बिखर गए, जबकि स्कूटी का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया। हादसे में स्कूटी सवार मां और बेटे को गंभीर चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि एक महिला अध्यापक अपने बच्चे के साथ स्कूटी पर जा रही थी। इस दौरान दूसरी दिशा से बाइक पर दूध लेकर जा रहे सवार से टक्कर हो गई। दुर्घटना के बाद 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को दौलतपुर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से उन्हें ऊना अस्पताल रेफर किया गया।

दुर्घटना के पीछे कारण बाइक पर दूध के बर्तन रखने के लिए बढ़ाकर लगाए गए लोहे के फ्रेम के साथ स्कूटी के टकराने को बताया जा रहा है। मोडिफाइड दोपहिया वाहन सड़कों पर बेलगाम घूम रहे हैं, जिससे पता चलता है कि पुलिस नाकों द्वारा वाहनों की जांच भी धरातल पर कितनी मुस्तैदी से कर रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular