Thursday, November 21, 2024
HomeHimachal Employees Pensioners Newsहिमाचल संशोधित वेतनमान के एरियर की पहली किस्त जारी

हिमाचल संशोधित वेतनमान के एरियर की पहली किस्त जारी

आपको बता दे की हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक ने अपने 1,800 अधिकारियों और कर्मचारियों को संशोधित वेतनमान के एरियर की पहली किस्त जारी कर दी है।
Let us tell you that Himachal Pradesh State Co-operative Bank has released the first installment of the revised pay scale arrears to its 1,800 officers and employees.

Good news for Himachal Bank employees

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

आपको बता दे की सहकारी बैंक प्रबंधन ने कुल एरियर का 40 फीसदी पहली किस्त के तौर पर जारी किया है। इसके अलावा दिवाली के उपलक्ष्य में बैंक प्रबंधन ने एक माह का अतिरिक्त वेतन बोनस के तौर पर भी जारी कर दिया है।

जलरक्षकों मल्टीटास्क वर्कर्ज को तोहफा; (CLICK HERE)

एरियर और बोनस देने पर गुरुवार दोपहर बाद बैंक की कर्मचारी यूनियन ने महासचिव अनिल चौहान की अगुवाई में बैंक के अध्यक्ष खुशीराम बालनाटाह से मुलाकात कर उनका आभार जताया। On Thursday afternoon, after giving arrears and bonus, the bank’s employees union led by General Secretary Anil Chauhan met the bank’s president Khushiram Balnatah and thanked him.

हिमाचल को बड़ी सौगात : देश की चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन हिमाचल को मिली, अंब-दिल्ली रूट पर चलेगी

उन्होंने कहा कि अध्यक्ष के नेतृत्व में बैंक ने पहली बार 121 करोड़ का शुद्ध लाभ अर्जित किया है। इस अवसर पर यूनियन के उप महासचिव वरुण भारद्वाज, कोषाध्यक्ष भुवनेश्वर ठाकुर, सदस्य प्रणव शर्मा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular