Saturday, January 11, 2025
HomeHimachal Newsयुवाओं के लिए खुशखबरी बम्पर पदों पर होगी भर्ती ; देखे पूरी...

युवाओं के लिए खुशखबरी बम्पर पदों पर होगी भर्ती ; देखे पूरी जानकारी

बड़ी खबर आपको बता दे की semi government sector में jobs की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर आई है. Himachal Pradesh Unemployed Selection Services Union Limited ने विभिन्न श्रेणियों के 687 posts को भरने के लिए vacancies निकाली है. इन पदो के लिए आवेदन ऑनलाइन ही लिए जाएंगे.

हिमाचल प्रदेश के इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने के लिए अपना बायोडाटा फोन नंबर, पदनाम सहित, साधारण एप्लीकेशन लिखकर ,अपनी शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्रों की छाया प्रति, Aadhaar Card, Himachali Bonafide, Police Character Certificate, Employment Exchange Card, पीडीएफ फाइल/ स्कैनड बनाकर संघ के व्हाट्सएप नंबर 89881-14000 पर अपना आवेदन निर्धारित तिथि तक भेज सकते हैं.

आपको बता दे की आवेदन करने की अंतिम तारीख 12 फरवरी 2023 निर्धारित की गई है. संघ के निदेशक विनीत शर्मा ने बताया कि विभिन्न श्रेणियों में क्लर्क ऑफिस एग्जीक्यूटिव, एचआर कोऑर्डिनेटर, बैंक सेल्स ऑफिसर, बैंक डिलीवरी एसोसिएट्स , फोन बैंकिंग ऑफीसर, सिक्योरिटी गार्ड, आईटीआई ऑल ट्रेड पासआउट, कंपनी भर्ती अधिकारी , एक्स सर्विसमैन सिक्योरिटी सुपरवाइजर , बस कंडक्टर, कार्यालय सहायक, अकाउंट्स एग्जीक्यूटिव , ऑफिस कोऑर्डिनेटर, बैंक कैश हैंडलिंग एग्जीक्यूटिव, ब्रांच सेल्स ऑफिसर, स्टोरकीपर, कंप्यूटर ऑपरेटर ,बिजनेस प्रमोशन एग्जीक्यूटिव , एक्स सर्विसमैन जेसीओ, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर, जनरल वर्कर हेल्पर, ड्राइवर, लैब असिस्टेंट , आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट , स्टाफ नर्स ANM, स्टाफ नर्स JNM, एमआई रिकवरी मैनेजर, फ्लाइंग ऑफिसर, एक्स सर्विसमैन गनमैन पीएसओ, जेसीबी ऑपरेटर, बैंक रिलेशनशिप मैनेजर , पेपर सैटर , फॉर्म सेल्स एग्जीक्यूटिव, पीएन कम चौकीदार के पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की गई है.

यह भी पढ़े : सरकारी नौकरी का खुला पिटारा, अब इन पदों पर होगी भर्ती

बता दे की इन पदों के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए. जबकि अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट का प्रावधान है. संघ द्वारा उम्मीदवारों का चयन छटनी/ लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू द्वारा ही चयन किया जाएगा. लिखित परीक्षा (150) क्रमांक एवं इंटरव्यू (30) क्रमांक का होगा.

Himachal General Knowledge questions

बता दे की लिखित परीक्षा में Himachal General Knowledge, Everyday Science, Geography, Mathematics, History, General Hindi, English, Computer Numerical Attitude एमसीक्यू प्रश्न पूछे जाएंगे. संघ द्वारा लिखित परीक्षा 19 फरवरी 2023 को ऑनलाइन ही आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों को इनरोलमेंट नंबर ऑनलाइन ही जारी किए जाएंगे.

लिखित परीक्षा का परिणाम 17 मार्च 2023 को संघ की आधिकारिक ऑफिशियल वेबसाइट www.hpussa.in पर देख सकते हैं. इन Jobs के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता आठवीं, दसवीं, 12वीं , ग्रेजुएट, बीएससी बीएड, एमकॉम, बीकॉम, डीसीए, पीजीडीसीए, डिप्लोमा/ डिग्री होल्डर होनी चाहिए. यहां स्पष्ट बता दें कि सभी श्रेणियों की कैटेगरी सामान्य श्रेणी ,अनुसूचित जाति ,आरक्षित वर्ग ,एससी, एसटी, ओबीसी, पिछड़ा वर्ग, स्वतंत्रता सेनानी के लिए निर्धारित आवेदन शुल्क/परीक्षा शुल्क 1870/- रुपए निर्धारित किया गया है, जो कि जो कि नॉन रिफंडेबल होगा. संघ द्वारा नियुक्त किए गए उम्मीदवारों का मासिक वेतनमान 10750/- ग्रेड पे- से लेकर 40870/- सीटीसी ग्रेड पे- तक दिया जाएगा. इसके अलावा जनरल प्रोविडेंट फंड, पीएफ, ईएसआई, मेडिकल इंश्योरेंस , प्रमोशन , बोनस ओवरटाइम की सुविधा भी मिलेगी.

यह भी पढ़े : स्कूल की प्रिंसिपल चोरी करती काबू, घटना CCTV में कैद

MNC companies Jobs in Himachal Pradesh

यह सभी पद outsourced आधार पर 2 वर्ष के अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे, जिन्हें बाद में पॉलिसी एक्ट के तहत रेगुलर किया जाएगा. नियुक्त किए गए उम्मीदवार प्रदेश की MNC companies of the state, Sipla, Godrej, Cadbury, Checkmate, Dabur, Maruti, Hero Honda, Various Banking, Medical College, Himachal State Rural Corporation, State Power Corporation, PHC Hospital, Himachal State Power Project, Finance Sector, LIC, State Cooperative Society, Mall, NGO, सरकार के पंजीकृत औद्योगिक क्षेत्रों में अपनी सेवाएं देंगे.

यह भी पढ़े : Punjab Police constable government jobs, now these posts will be recruited

नियुक्त किए गए उम्मीदवारों को Himachal Pradesh, Mohali, Chandigarh, Zirakpur, Delhi, Noida, Jalandhar क्षेत्रों में कहीं भी तैनाती दी जा सकती है. यह तमाम भर्ती प्रक्रिया मार्च माह के अंत में पूरी कर ली जाएगी. उम्मीदवार अधिकतर जानकारी के लिए कार्यालय के हेल्पलाइन नंबर 94181-39918 94184-17434 62305-90985 पर संपर्क कर सकते हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

बड़ी खबर आपको बता दे की semi government sector में jobs की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर आई है. Himachal Pradesh Unemployed Selection Services Union Limited ने विभिन्न श्रेणियों के 687 posts को भरने के लिए vacancies निकाली है. इन...युवाओं के लिए खुशखबरी बम्पर पदों पर होगी भर्ती ; देखे पूरी जानकारी