Thursday, January 9, 2025
HomeHimachal Employees Pensioners Newsहिमाचल में पेंशनरों के लिए खुसखबरी, बरसेगा पैसा

हिमाचल में पेंशनरों के लिए खुसखबरी, बरसेगा पैसा

Good news for pensioners in Himachal

अच्छी खबर आपको बता दे की हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार के वित्त विभाग ने पेंशनरों के लिए नए वेतन में भी पेंशन भत्ता देने की अधिसूचना जारी की है। Let us tell you the good news that before the Himachal Pradesh assembly elections, the Finance Department of the state government has issued a notification to give pension allowance in new salary for the pensioners.

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

यह संशोधित बेसिक पेंशन या बेसिक फेमिली पेंशन पर 65 साल में 5, 70 साल में 10 और 75 साल की उम्र में 15 फीसदी की दर से मिलेगा। इसे 1 अक्तूबर 2022 से दिया जाएगा। इस संबंध में राज्य मंत्रिमंडल ने पहले ही फैसला ले लिया था।

शुक्रवार को अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त प्रबोध सक्सेना ने इसे अधिसूचित कर दिया।
This was notified by Additional Chief Secretary Finance Prabodh Saxena on Friday.

एम्स बिलासपुर में हिमकेयर कार्ड से मिलेगा निशुल्क उपचार

पेंशनभोगियों, पारिवारिक पेंशनभोगियों और राज्य संवर्ग से संबंध रखने वाले अखिल भारतीय सेवा से संबंधित पारिवारिक पेंशनभोगियों को उनकी संशोधित मूल पेंशन और मूल पारिवारिक पेंशन पर क्रमवार 5, 10 और 15 प्रतिशत पेंशन भत्ता मिलेगा।

हिमाचल में खुला नौकरियों का पिटारा 693 पदों पर भर्ती

इससे 65 से 80 वर्ष आयु वर्ग के लगभग 86,200 पेंशनभोगी और पारिवारिक पेंशनभोगी लाभान्वित होंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular