Saturday, December 21, 2024
Homeराज्यDelhi Newsदिवाली से पहले कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा, मिलेगा 78 दिन का...

दिवाली से पहले कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा, मिलेगा 78 दिन का बोनस

Good news for the railway employees 78 days bonus

कर्मचारियों के लिए खुसखबरी की बता दे दिवाली से पहले कैबिनेट ने रेलवे कर्मचारियों को एक बड़ा तोहफा दिया। दरअसल, सरकार ने रेलवे कर्मचारियों को 78 दिन का बोनस देने का ऐलान किया है।
Tell the good news for the employees, before Diwali, the cabinet gave a big gift to the railway employees. Actually, the government has announced a bonus of 78 days to the railway employees.

केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को फैसला किया है कि 11 लाख, 27 हजार कर्मचारियों को 1 लाख, 8 हजार, 32 करोड़ का 78 दिन का परफॉर्मेंस लिंक बोनस दिया जाएगा।

कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि रेलवे कर्मचारियों को 78 दिनों का बोनस दिया जाएगा।

अगर आपका भी आधार कार्ड 10 साल पुराना है तो जल्द करें ये काम, नहीं तो होगी मुसीबत
After the cabinet meeting, Union Minister Anurag Thakur told in a press conference today that railway employees will be given 78 days bonus.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि रेलवे के 11.27 लाख कर्मचारियों को 1,832 करोड़ रुपये का प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस दिया जाएगा। इसकी अधिकतम सीमा 17,951 रुपये होगी। Anurag Thakur said that 11.27 lakh railway employees will be given productivity linked bonus of Rs 1,832 crore. Its maximum limit will be Rs 17,951.

हिमाचल संशोधित वेतनमान के एरियर की पहली किस्त जारी

इसके अलावा अनुराग ठाकुर ने बताया कि केंद्रीय मंत्रीमंडल ने पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए प्रधानमंत्री विकास पहल (पीएम-डिवाइन) योजना को मंजूरी दी है। 2022-23 से 2025-26 तक 15वें वित्त आयोग के शेष 4 वर्षों के लिए इस योजना को मंजूरी दी गई है। Apart from this, Anurag Thakur informed that the Union Cabinet has approved the Pradhan Mantri Vikas Pahal (PM-Divine) scheme for the North Eastern Region. The scheme has been approved for the remaining 4 years of the 15th Finance Commission from 2022-23 to 2025-26.

हिमाचल को बड़ी सौगात : देश की चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन हिमाचल को मिली, अंब-दिल्ली रूट पर चलेगी

RELATED ARTICLES

Most Popular