मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह की बजट घोषणा के अनुसार राज्य सरकार 2.31 लाख महिलाओं (2.31 lakh Himachal women) को 1 अप्रैल से 1500 रुपए (Rs 1500 from April 1) मिलेंगे। इसे लेकर सरकार की तरफ से गाइडलाइन तैयार की जाएगी।
यह भी आप जाने लें की इस गाइडलाइन को तैयार करने में यदि कुछ समय या महीने लगेंगे तो इस राशि को एरियर के साथ 1 अप्रैल से दिया जाएगा। अब देखना यह है कि सरकार कितने दिनों में यह गाइडलाइन जारी करती है।
यह भी पढ़े : कांगड़ा जिले की पहली महिला SP बनी शालिनी अग्निहोत्री ; पढ़ें दिलचस्प कहानी