Thursday, December 19, 2024
HomeHimachal Newsहिमाचल में सरकारी नौकरी : जल शक्ति विभाग में होगी भर्ती, जल्द...

हिमाचल में सरकारी नौकरी : जल शक्ति विभाग में होगी भर्ती, जल्द करें आवेदन

Government job in Jal Shakti department Himachal

हिमाचल में नौकरी (jobs in Himachal) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। जल शक्ति विभाग (Jal Shakti Department) सहित मल्टीनेशनल कंपनी में युवाओं की भर्ती होने जा रही है। करीब 250 से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिलेगा। जिला सिरमौर में जल शक्ति विभाग (Jal Shakti Department Sirmaur) में 50 पदों पर भर्ती होगी। जिला सिरमौर के जल शक्ति मंडल शिलाई (jal Shakti Mandal Shillai of District Sirmaur) के अंतर्गत अंशकालीन आधार पर 14 पैरा पंप चालक, 09 पैरा फिटर व 27 बहुउद्देशीय कार्यकर्ता की भर्ती की जानी है, जिसके लिए 18 से 45 वर्ष के अभ्यर्थी 27 जुलाई शाम 5 बजे तक अधिशासी अभियंता जल शक्ति मंडल शिलाई (Jal Shakti Mandal Shillai) के कार्यालय में अपना आवेदन केवल डाक द्वारा भेज सकते हैं।

जानकारी देते हुए अधिशासी अभियंता जल शक्ति मंडल शिलाई (Executive Engineer Jal Shakti Mandal Shillai) ने बताया कि पैरा पंप चालक के लिए आवेदनकर्ता दसवीं पास और किसी भी मान्यता प्राप्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से इलेक्ट्रीशियन, वायरमैन, डीजल मैकेनिक, पंप मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, पंप ऑपरेटर कम मकैनिक किसी एक से प्रमाण पत्र होना आवश्यक है। इसी प्रकार पैरा फिटर के लिए आवेदनकर्ता दसवीं पास व किसी मान्यता प्राप्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) से फीटर या प्लंबर का प्रमाण पत्र होना आवश्यक है। इसके अतिरिक्तए बहुउद्देशीय कार्यकर्ता के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से आठवीं पास होना चाहिए।

आपको बता दें जिला रोजगार अधिकारी ऊना (District Employment Officer Una) अनीता गौतम ने बताया कि श्रम एवं रोजगार विभाग द्वारा 29 जुलाई को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नाहन (Government Industrial Training Institute Nahan) में जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। रोजगार मेले में कुशल व अकुशल कामगारों का चयन किया जाएगा। इच्छुक अभ्यार्थी 29 जुलाई को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नाहन में सुबह 10 बजे अपने मूल दस्तावेज़ों सहित उपस्थित हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस रोजगार मेले में कर्मचारियों का चयन करने की इच्छुक जिला की औद्योगिक ईकाईयां जिला रोजगार कार्यालय ऊना (District Employment Office Una) में संपर्क कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular