Saturday, November 23, 2024
HomeHimachal Newsहिमाचल में सरकारी नौकरी ही नौकरी, 14142 पदों पर होगी भर्ती

हिमाचल में सरकारी नौकरी ही नौकरी, 14142 पदों पर होगी भर्ती

Himachal will soon recruit 14142 posts. All these posts will be filled in the Education Department. After the recruitment of these 14142 posts, the shortage of teachers in the government schools of Himachal Pradesh will also be removed. In the Education Department, this post will be filled by JBT, NTT and Multi Task Workers (JBT, NTT and Multi Task Workers). Whose recruitment process has started.

Government jobs in Himachal JBT NTT and Multi Task Workers

हिमाचल में जल्द ही 14142 पदों पर भर्ती होगी। यह सभी पद शिक्षा विभाग (Himachal Education Department) में भरे जाएंगे। इन 14142 पदों पर भर्ती के बाद Himachal Pradesh के government schools में teachers की कमी भी दूर होगी। शिक्षा विभाग में यह पद जेबीटी, एनटीटी व मल्टी टास्क वर्कर्स (JBT, NTT and Multi Task Workers) के भरे जाएंगे। जिसकी भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है।

आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश में कुल 14142 पदों पर भर्ती होगी। जिसमें 1442 जेबीटी शिक्षकों, 4700 एनटीटी व आठ हजार मल्टी टास्क वर्कर्स की भर्ती की जाएगी। सरकार के निर्देश के बाद कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) ने JBT Teachers Final Exam Result करने की तैयारी शुरू कर दी है। बैचवाइज जेबीटी का परिणाम तैयार करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।

हिमाचल प्रदेश सरकार ने JBT के खाली पद भरने के लिए वर्ष 2019 में कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर (Staff Selection Commission Hamirpur) के माध्यम से भर्तियां निकाली थीं। 12 मई, 2019 को हजारों प्रशिक्षुओं ने जेबीटी कमीशन की परीक्षा दी। जिसका परिणाम अभी तक घोषित नहीं किया गया है। वर्ष 2020 में बैचवाइज भर्ती की प्रक्रिया शुरू की थी। इसके लिए हर जिला में काउंसलिंग हुई, लेकिन परिणाम घोषित नहीं किया गया।

इसी तरह से एनटीटी भर्ती (NTT Recruitment ) के लिए केंद्र ने पिछले साल बजट मंजूर किया था, लेकिन शिक्षा विभाग भर्ती एवं पदोन्नति नियम ही तैयार नहीं कर पाया। जिसके चलते यह भर्ती प्रक्रिया भी बीच अधर में ही लटक गई, लेकिन विभाग ने अब एनटीटी शिक्षक भर्ती (NTT teacher recruitment) का ड्राफ्ट तैयार किया है और इसे जल्द ही मंजूरी के लिए कैबिनेट में रखा जाएगा।

वहीं, पिछले दिनों हुई Himachal कैबिनेट बैठक (Himachal Cabinet Meeting) में मल्टी टास्क वर्कर्स के पदों की भर्ती प्रक्रिया को मंजूरी दी गई थी। जिसके अनुसार स्कूलों में आठ हजार के करीब मल्टी टास्क वर्कर्स (multi task workers) के पद भरे जाएंगे। कैबिनेट ने इसकी मंजूरी मिलने के बाद विभाग जल्द इसकी प्रक्रिया शुरू करेगा। विभाग का तर्क है कि जल्द सीएम जयराम (CM Jai Ram) से मुलाकात कर सभी मांगों का एजेंडा तैयार किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular