Sunday, January 19, 2025
HomeHimachal Newsवरुण पटियाल शिमला सिटी के नए DSP, हिमाचल प्रदेश सरकार ने 9...

वरुण पटियाल शिमला सिटी के नए DSP, हिमाचल प्रदेश सरकार ने 9 पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर ऑर्डर जारी किए

हिमाचल सरकार ने 9 पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर ऑर्डर जारी किए हैं। बदले गए पुलिस अधिकारी एचपीएस रैंक के हैं। डीएसपी विजिलेंस एसआईयू शिमला वरुण पटियाल को डीएसपी सिटी शिमला लगाया गया है तथा तजिंदर कुमार को डीएसपी सेकंड आईआरबी सकोह भेजा गया है।

आपको बता दे की इसके साथ ही नियुक्ति का इंतजार कर रहे भरत भूषण को एसडीपीओ सुंदरनगर (Sundernagar) और निशा सिंह को डीएसपी लीव रिजर्व धर्मशाला (Dharamshala) लगाया है। एसडीपीओ आनी चंद्र शेखर को डीएसपी एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स शिमला और एसडीपीओ सुंदरनगर दिनेश कुमार को डीएसपी सेकंड आईआरबी सकोह (IRB Sakoh) लगाया गया है।

एएसपी आईआरबी बस्सी नरेंद्र कुमार को एएसपी सिरमौर (Sirmaur), एएसपी सिरमौर सोम दत्त को एएसपी आईआरबी बस्सी, डीएसपी पीटीसी डरोह (PTC Daroh) अमित ठाकुर को डीएसपी लीव रिजर्व शिमला, एसडीपीओ कांगड़ा मदन लाल धीमान को डीएसपी फर्स्ट आईआरबी बनगढ़ और डीएसपी फर्स्ट आईआरबी बनगढ़ अंकित शर्मा को एसडीपीओ कांगड़ा (Kangra) भेजा गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular